Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

आज खुलेगा यह IPO, ग्रे मार्केट दे रहा तगड़े मुनाफे का संकेत

हाइलाइट्स

स्टेनली लाइफस्टाइल्स लिमिटेड IPO का प्राइस बैंड ₹351-₹369 है. स्‍टेनली लाइफस्‍टाइल्‍स लिमिटेड लग्‍जरी फर्नीचर बनाती है. कंपनी इस इश्‍यू के जरिए ₹537.02 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.

नई दिल्‍ली. सुपर-प्रीमियम, लक्जरी और अल्ट्रा-लक्जरी फर्नीचर बनाने वाली कंपनी स्टेनली लाइफस्टाइल्स लिमिटेड का IPO (Stanley lifestyles Limited IPO) आज यानी 21 जून को खुलेगा. इस आईपीओ के शेयरों के लिए 25 जून तक बोली लगाई जा सकती है. ₹537.02 करोड़ रुपये के इस इश्‍यू में ₹200 करोड़ के 5,420,054 नए शेयर शेयर जारी होंगे. वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए ₹337.02 करोड़ के 9,133,454 शेयर बेचेंगे. 28 जून को कंपनी के शेयर एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होंगे. ग्रे मार्केट में स्‍टेनली लाइफस्‍टाइल्‍स आईपीओ के अनलिस्‍टेड शेयर 41 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.

स्टेनली लाइफस्टाइल्स लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹351-₹369 तय किया है. खुदरा निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 40 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. इस तरह अगर कोई निवेशक IPO के अपर प्राइज बैंड ₹369 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करता है तो उसे ₹14,760 निवेश करने होंगे. खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 520 शेयरों के लिए अप्‍लाई कर सकता है. इसके लिए उसे ₹191,880 इन्वेस्ट करने होंगे.

ये भी पढ़ें- लाख टके का ज्ञान! 6 चीजें देखकर ही शेयर खरीदें, नहीं डूबेगा पैसा, तगड़ा मुनाफा भी, तीसरी बात है सबसे अनमोल

खुदरा निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा आरक्षित
स्टेनली लाइफस्टाइल्स आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है. इसके अलावा करीब 35 हिस्‍सा हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए आरक्षित है और 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है.

ग्रे मार्केट दे रहा मुनाफे का संकेत
स्‍टेनली लाइफस्‍टाइल्‍स आईपीओ के अनलिस्‍टेड शेयरों को ग्रे मार्केट में अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है. ग्रे मार्केट पर नजर रखनी वाली वेबसाइट आईपीओवॉच के अनुसार, आज स्‍टेनली लाइफस्‍टाइल्‍स आईपीओ के शेयर 150 रुपये या 41 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹369 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹519 पर हो सकती है. हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि अगर ग्रे मार्केट में किसी आईपीओ के शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हों तो उनकी शेयर बाजार में लिस्टिंग भी प्रीमियम पर ही होगी. ग्रे मार्केट से केवल अनुमान लगाया जा सकता है, शेयर की लिस्टिंग की प्राइस ग्रे मार्केट की प्राइस से अलग हो सकती है.

कंपनी प्रोफाइल
साल 2007 में स्‍थापित स्‍टेनली लाइफस्‍टाइल्‍स लग्‍जरी सोफा, सीटिंग फर्नीचर, कॉफी टेबल, डाइनिंग टेबल, वार्डरोब, यूटिलिटी अलमारी, शू रैक, बेडसाइड टेबल जैसे कई उत्पादों का डिजाइन, निर्माण और बिक्री करती है. कंपनी जूतों का डिजाइन और निर्माण तथा कार ब्रांडों के लिए सीट कवर भी बनाती है. कंपनी के भारत के 21 शहरों में 24 स्टोर हैं. 31 दिसंबर 2023 को समाप्त हुई अवधि में रेवेन्यू 322.29 करोड़ रुपये और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 18.70 करोड़ रुपये था.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी केवल सूचनार्थ है. चूंकि आईपीओ में किया गया निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news, IPO, Money Making Tips, Stock market

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment