[ad_1]
Last Updated:
Aaj Ka Vrishabh Rashi: काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि नौकरी करने वालो को आज ऑफिस में अपने गुस्से पर कंट्रोल करना होगा. वरना इससे आपके नौकरी पर सीधा असर पड़ेगा. आज आप बॉस के छोटी से छोटी बा…और पढ़ें

वृषभ राशिफल
हाइलाइट्स
- वृषभ राशि वालों को आज आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
- नौकरी में गुस्से पर कंट्रोल रखें, बॉस की बातों को गंभीरता से लें.
- लव लाइफ शानदार रहेगी, पार्टनर के साथ समय बिताएं.
वाराणसी: वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार 19 अप्रैल को वैशाख कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि और शनिवार का दिन है. इस दिन मूल नक्षत्र और शिव योग का संयोग बन रहा है. ग्रहों की चाल और नक्षत्रों का योग ऐसा संकेत कर रहें है कि आज का दिन वृषभ राशि वालों के लिए आर्थिक दृष्टि से थोड़ा मुश्किल भरा होगा. आइये जानते हैं काशी के ज्योतिषाचार्य से वृषभ राशि के जातकों के लिए शनिवार का दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिए कैसा रहने वाला है.
काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि आज का दिन वृषभ राशि के जातकों को आज नौकरी और व्यवसाय के क्षेत्र में समस्या हो सकती है. इन दोनों ही क्षेत्र में आज आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. यदि आप बिजनेस करते हैं, तो आपका पैसा कहीं लंबे समय के लिए फंस सकता है. जिससे आपको आर्थिक समस्याओं से दो चार होना पड़ेगा.
गुस्से पर करें कंट्रोल
वहीं, नौकरी करने वालो को आज ऑफिस में अपने गुस्से पर कंट्रोल करना होगा. वरना इससे आपके नौकरी पर सीधा असर पड़ेगा. आज आप बॉस के छोटी से छोटी बातों को गंभीरता से लें. उसे बिल्कुल भी अनदेखा न करें. आज आपको ऑफिस में अपने पूरी क्षमता के साथ काम करना होगा.
लव लाइफ रहेगा शानदार
वहीं, लव लाइफ की बात करें तो आज वृषभ राशि वाले का लव लाइफ काफी अच्छा होगा. आज आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने भी जा सकतें है. आज आप अपने पार्टनर को यदि गुलाब का फूल देते हैं, तो इससे आपके रिश्ते और भी मजबूत होंगे. वहीं, आज आपका दाम्पत्य जीवन भी सुखमय बना रहेगा.
तेल से जुड़ा करें ये उपाय
आज आपका शुभ रंग आसमानी और शुभ अंक 9 है. आज आप लोहे की कटोरी में सरसों का तेल भरकर उसमे अपनी परछाई को देखें और इस तेल भरे कटोरी को पीपल के पेड़ के नीचे रखेंगे, तो इससे आपके सभी कष्ट दूर हो जाएंगे.
[ad_2]
Source link