[ad_1]
Last Updated:
Tomato Chutney Recipe: झारखंड के आदिवासियों की स्टाइल में टमाटर की चटनी कोयले की आंच में लहसुन, मिर्च और अदरक के साथ बनाई जाती है. आदिवासी रामेश्वरम उरांव बताते हैं कि इसका स्वाद अनोखा और जबरदस्त होता है.
हाइलाइट्स
- आदिवासी स्टाइल में टमाटर की चटनी कोयले की आंच पर बनती है.
- टमाटर में लहसुन, मिर्च और अदरक डालकर पकाया जाता है.
- चटनी का स्वाद बाकी चटनियों से अलग और जबरदस्त होता है.
रामेश्वरम उरांव बताते हैं कि हमारे तरीके से अगर एक बार आप टमाटर की चटनी खा लें तो फिर आप सारी चटनी भूल जायेंगे. यह बहुत ही स्वादिष्ट होता है. दरअसल, सबसे पहले कोयला लेते हैं और उसको जलाते हैं. जब कोयला तैयार हो जाता है, तो उसके ऊपर टमाटर डालते हैं, लेकिन एक बात का ध्यान रखना है कि टमाटर ऐसे ही नहीं डालना है. बल्कि टमाटर के अंदर भी एक दो चीज डालना है.
टमाटर में छोटे-छोटे चाकू से कट कर लेनी है और उस कट में आपको लहसुन, मिर्च और अदरक घुसा देना है और फिर उसको कोयले की आंच में डाल देना है. यह तीनों ही एक साथ पककर तैयार होंगे और इसका स्वाद आपको बाकी चटनी के मुकाबले काफी अलग और जबरदस्त लगेगा. अच्छी तरीके से पक जाए तो आपको नीचे उतार देना है.
कई बार तो पका हुआ आलू भी डालते
उन्होंने बताया कि कई बार क्वांटिटी कम रहती है तो हम पका हुआ आलू डालते है. मतलब उबला आलू नहीं डालते हैं. बता दें कि आलू को भी बिल्कुल ऐसे ही कोयले की आंच में पका लेते हैं और उसका स्वाद भी आप भूल नहीं पाएंगे. फिर इन दोनों को अच्छे से मिला लीजिये. फिर तैयार है टमाटर का चटनी. आप इस चटनी के साथ चावल या रोटी के साथ जैसे मन है वैसे खा सकते हैं.
[ad_2]
Source link