Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. साउथ इंडस्ट्री के जाने माने स्टार यश 8 जनवरी का अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं. अपने बर्थडे से पहले ही उन्होंने सोमवार को एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शयेर कर फैंस से एक खास अपील की है. उन्होंने अपने फैंस से गुजारिश की है कि वह उन्हें खास महसूस कराने के लिए कोई बड़ा आयोजन न करें. फैंस के प्रति इतना प्यार देखकर लोग उनकी पोस्ट पर दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं.

साउथ सिनेमा में हिट की गारंटी माने जाने वाले स्टार यश ने फैंस को ये याद भी दिलाया है कि पिछली बार तीन फैंस की मौत हो गई थी और इस बार वह चाहते हैं कि फैंस सुरक्षित रहें और खुशियां फैलाएं. अपने जन्मदिन से पहले, उन्होंने फैंस के लिए एक नोट शेयर किया है. एक्टर का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह फैंस को पिछले साल हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में बता रहे हैं.

फोन पर मिला सुपरहिट का ऑफर, रेखा का नाम सुनते ही बिना स्क्रिप्ट पढ़े साइन की मूवी, 70 की उम्र में रचाई चौथी शादी

एक्टर को सता रहा डर
‘केजीएफ’ एक्टर यश 8 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं. अपने बर्थडे से 10 दिन पहले ही उन्होंने फैंस से अपील कर इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट उनके साथ शेयर की है. अपनी इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि साल 2024 में एक्टर के जन्मदिन पर उनका 25 फुट का कटआउट लगाने के दौरान तीन फैंस की मौत हो गई थी. इसलिए वह ऐसी घटना को दोबारा नहीं दोहराना चाहते, ना ही वह किसी को किसी तरह की मुश्किल में देखना चाहते हैं. इसी डर के चलते उन्होंने फैंस से अपील की है कि वह ऐसा ना करें.

‘आपकी सुरक्षा सबसे बड़ा गिफ्ट है’,  KGF स्टार यश ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट, बर्थडे से पहले की हाथ जोड़कर विनती

thenameisyash

हाथ जोड़कर की फैंस से गुजारिश
अपनी पोस्ट में एक्टर ने लंबे-चौड़े नोट में एक हाथ जोड़ने वाले इमोजी शेयर करते हुए लिखा है, ‘आने वाले नए साल की शुरुआत के साथ, यह सोचने, वादा करने और एक नया रास्ता तय करने का समय है. कुछ साल पहले आपने इसी तरह बर्थडे पर खूब प्यार बरसाया था, , वह अनोखा है. लेकिन, इन सब के बीच कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं भी हुई जो मैं नहीं चाहता कि किसी को कोई भी हानि हो.’

बता दें अपनी पोस्ट में उन्होंने अपने फैंस को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और जोर देकर कहा कि उनकी खुशी इस बात में है कि उनके शुभचिंतक सुरक्षित हैं और अपने लक्ष्यों को पाए. मैं अपने बर्थडे पर काम में बिजी रहूंगा शहर में नहीं रहूंगा. हालांकि, आपकी शुभकामनाओं हमेशा मुझ तक पहुंचती रहेंगी और मेरी प्रेरणा बनी रहेगी. सेफ रहें, और मैं आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.’

Tags: KGF 2, South cinema News

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment