[ad_1]
Last Updated:
How to gain respect from others: अगर आप चाहते हैं कि लोग आपकी बातों को गंभीरता से लें और उल्टा जवाब न दें, तो खुद के व्यवहार में भी कुछ पॉजिटिव बदलाव लाएं और लोगों की नजरों में इज्जत कमाएं. याद रखें, सम्मान पा…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सम्मान पाने के लिए दूसरों को भी सम्मान दें.
- पॉजिटिव बॉडी लैंग्वेज और ईमानदारी जरूरी है.
- दूसरों को ध्यान से सुनें और विनम्रता बनाए रखें.
Effective Communication Tips: कई बार हम सही बात बोलते हैं, लेकिन लोग उसका तीखी भाषा में उल्टा जवाब दे देते हैं. इससे न सिर्फ निराशा हाथ लगती है, बल्कि आत्मसम्मान पर भी ठेस पहुंचता है. ऐसे में दूसरों में कमी निकालने से बेहतर होगा कि थोड़ा आत्ममंथन करें और अपने बर्ताव और बोल चाल के तरीके पर गौर करें. दरअसल, कई बार हम मानसिक रूप से किसी बात को लेकर अंदर ही अंदर जूझते रहते हैं और इसका असर हमारे व्यवहार और संवाद शैली पर पड़ने लगता है. लेकिन अगर हम खुद के व्यवहार पर नजर रखें और अपनी पर्सनैलिटी में विनम्रता को शामिल करें, तो न सिर्फ लोग हमें गंभीरता से लेंगे, बल्कि साथ के लोग सम्मान भी देंगे. आइए जानते हैं 5 प्रैक्टिकल बिहेवियर टिप्स, जो आपको दूसरों के बीच सम्मान दिलाने में मदद करेंगे.
इज्जत पाना है तो अपने बर्ताव में लाएं ये बदलाव-
पॉजिटिव बॉडी लैंग्वेज जरूरी– आपकी बॉडी लैंग्वेज और हाव-भाव यह तय करते हैं कि लोग आपकी बात को कितना गंभीरता से लेंगे. याद रखें कि आपकी छोटी सी स्माइल, सहज भाव और दया की भावना, आपके बर्ताव में नजर आए. यह आपको कॉन्फिडेंट और प्रभावशाली बनाती है.
दूसरों को सुनने की आदत– कई बार हम सिर्फ अपनी बात रखने पर ध्यान देते हैं, लेकिन सामने वाले को ध्यान से सुनना भी जरूरी है. जब आप एक अच्छे श्रोता बनेंगे, तो लोग आपकी भी बात ध्यान से सुनेंगे और आपको सम्मान देंगे.
ईमानदार जरूरी– अगर आप अपनी बातों और काम के प्रति ईमानदार हैं और पॉजिटिव लोगों के बीच उठते-बैठते हैं तो लोग आप पर भरोसा करेंगे. धोखा देने, चुगली करने, शिकायत करने या बार-बार अपनी राय बदलने से आपकी विश्वसनीयता कम हो सकती है.
लहजे पर दें ध्यान– यह मायने नहीं रखता कि आप किसी को क्या बता रहे हैं लेकिन अगर आप बुरे लहजे में अच्छी बात भी बता रहे हैं तो आपके किसी भी बात का प्रभाव अच्छा नहीं पड़ेगा. इसलिए बेहतर होगा कि आप लोगों के साथ अच्छी तरह पेश आएं और आक्रामक भाषा का इस्तेमाल न करें.
इसे भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर ट्विनिंग का है प्लान? प्रियंका और निक का स्टाइल करें ट्राई, मैचिंग लुक से पाएं परफेक्ट कपल गोल्स
विनम्रता जरूरी– अपने बातचीत में ‘धन्यवाद’ और ‘प्लीज’ जैसे शब्दों का प्रयोग करें. यह दूसरों के प्रति अपना सम्मान दर्शाता है. ऐसे शब्दों का इस्तेमाल आप सीनियर के साथ ही नहीं, जूनियर के साथ भी करें. डायरेक्ट सवाल दागने से बेहतर होगा कि आप उन्हें सजेस्ट करें.
इन बातों का रखें ख्याल–
– बिना बात किए भी “हैलो” या मुस्कान के साथ दूसरों से मिलें.
– लोगों के नाम याद रखें, यह सम्मान दर्शाता है.
– जब कोई बोले तो ध्यान से सुनें और उनकी बात को महत्व दें.
– किसी को डराने या असहज महसूस कराने से बचें.
– ईमानदारी और निरंतरता बनाए रखें, इससे विश्वसनीयता बढ़ती है.
– जहां संभव हो, सहमति दिखाएं और सकारात्मकता बनाए रखें.
– “धन्यवाद” कहना न भूलें, यह विनम्रता दर्शाता है.
– जब जरूरत हो, दूसरों की मदद की पेशकश करें.
– अहंकार या पद की लड़ाई से बचें, सरल और विनम्र बने रहें.
– एक मुस्कान रिश्तों को मजबूत बनाती है और बातचीत को सहज करती है.
February 07, 2025, 18:32 IST
[ad_2]
Source link