Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Whatsapp Image Download Scam: वॉट्सऐप पर इन दिनों स्टेगनोग्राफी तकनीक से एक नए तरीके के स्कैम को अंजाम दिया जा रहा है. हाल के दिनों में इस तरह के मामले तेजी से बढ़े हैं.

आपके वॉट्सऐप पर भी आया ऐसा मैसेज या तस्वीर, इसे डाउनलोड मत करना

सांकेतिक तस्वीर

हाइलाइट्स

  • वॉट्सऐप पर इमेज डाउनलोड से बैंक खाते से 2.01 लाख रुपये गायब हुए.
  • स्टेगनोग्राफी तकनीक से इमेज में छिपा कोड फोन हैक करता है.
  • अनजान नंबर से आई फाइल को डाउनलोड न करें.

नई दिल्ली. मोबाइल पर डिजिटल स्कैम कोई नई बात नहीं है लेकिन हर दिन इनके बदलते तरीके हैरान करने वाले हैं. वॉट्सऐप पर इन दिनों एक नए किस्म की साजिश के तहत यूजर्स को लूटा जा रहा है. दिल्ली के एक युवक को वॉट्सऐप पर आई इमेज को डाउनलोड करना भारी पड़ गया, जैसे ही उसने तस्वीर को डाउनलोड किया उधर एक मेलवेयर ने उसका पर बैंक बैलेंस साफ कर दिया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के 28 वर्षीय प्रदीप जैन को एक अनजान नंबर से कॉल आया. इसके थोड़ी देर बाद उन्हें उसी नंबर से एक संदेश मिला, जिसमें एक बुज़ुर्ग व्यक्ति की तस्वीर के साथ एक सवाल था, “क्या आप इस व्यक्ति को जानते हैं?”

शुरू में प्रदीप जैन ने इसे नज़रअंदाज़ किया. लेकिन बार-बार कॉल करने के बाद आखिरकार उन्होंने दोपहर करीब 1:35 बजे उन्होंने इमेज डाउनलोड कर ली. इस एक क्लिक ने हैकर्स को उनके फोन को हैक करने का मौका दे दिया. इसके कुछ ही मिनटों बाद उनके बैंक खाते से 2.01 लाख रुपये गायब हो गए.

नकली आवाज से निकाले पैसे

यह रकम हैदराबाद के एक एटीएम से निकाली गई. जब ​​केनरा बैंक ने ट्रांजेक्शन की पुष्टि करने के लिए कॉल किया, तो जालसाजों ने जैन की आवाज़ की नकल कर ली. यह स्कैम एक खास तकनीक स्टेग्नोग्राफ़ी की मदद से अंजाम दिया गया.

क्या है स्टेगनोग्राफी तकनीक

स्टेगनोग्राफी एक ऐसी तकनीक है, जिसमें एक इमेज या ऑडियो फाइल में खतरनाक कोड छिपाया जाता है. ये कोड इतने शातिर तरीके से छुपाया जाता है कि सामान्य एंटीवायरस भी इसे पकड़ नहीं पाते. ऐसे में आप जैसे ही उस फाइल को खोलते हैं, वायरस आपके फोन में घुस जाता है. यह आपके फोन का एक्सेस हैकर्स को दे देता है.

ये भी पढ़ें- Android और Chrome यूजर्स को चेतावनी; ये काम नहीं क‍िया तो बुरे फंसेंगे

63SATS के एमडी नीहर पठारे ने बताया, “‘स्टेगनोग्राफी’ शब्द ग्रीक मूल का है. इसका मतलब है ‘गुप्त लेखन’ साइबर अपराध में, इस तकनीक का इस्तेमाल हानिरहित दिखने वाली मीडिया फ़ाइलों के अंदर मैलवेयर या गुप्त निर्देश एम्बेड करने के लिए किया जाता है.

ऐसे स्कैम से कैसे बचें

-वॉट्सऐप या फोन पर अनजान नंबर से आई फाइल को डाउनलोड न करें.
-वॉट्सऐप में auto-download सेटिंग बंद रखें.
-समय-समय पर फोन का सिस्टम और ऐप्स अपडेटेड करते रहें.

homemobile-tech

आपके वॉट्सऐप पर भी आया ऐसा मैसेज या तस्वीर, इसे डाउनलोड मत करना

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment