[ad_1]
इनमें पहली है रवि किशन,नैला ग्रेवाल, निधि बिष्ट और अनंत जोशी जैसे शानदार कलाकारों जैसी सीरीज ‘मामला लीगल है’. इस कोर्टरूम ड्रामा सीरीज को राहुल पांडे ने डायरेक्ट किया है.
ये एक मजेदार और दिल को छूने वाली टीनएज कॉमेडी है, जिसमें पांच दोस्त, एरिन, ओरला, क्लेयर, मिशेल और जेम्स की कहानी दिखाई गई है. ये सब 1990 के दशक के उत्तरी आयरलैंड में रहते हैं, जब वहां राजनीतिक और सामाजिक उथल-पुथल चल रही थी, जिसे “The Troubles” कहा जाता है. ये सभी दोस्त एक कैथोलिक लड़कियों के स्कूल में पढ़ते हैं इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे ये पांचों स्कूल की लाइफ, दोस्ती, प्यार और अपने आस-पास की मुश्किलों के बीच मजेदार और अजीब हालातों में फंसते रहते हैं. इसका हर एपिसोड भी दिल छू लेने वाला है.
मावन कौल की वेब सीरीज त्रिभुवन मिश्रा CA टॉपर एक सिद्धांतों पर चलने वाले मिडिल क्लास आदमी की कहानी है. सीरीज की शुरुआत त्रिभुवन मिश्रा (मानव कौल) के सफर से होती है, जो एक सरकारी दफ्तर में काम करने वाला एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. इस वेब सीरीज की कहानी त्रिभुवन के दोहरे जीवन और आपराधिक अंडरवर्ल्ड के माध्यम से उसकी यात्रा पर आधारित है, ये सीरीज कई मजेदार कॉमेडी के साथ आगे बढ़ती है.
डार्क कॉमेडी जीत लेगी दिल
अरेस्टेड डेवलेप्मेंट ये एक बेहद तारीफ पाने वाली कॉमेडी सीरीज है, जो ब्लूथ परिवार की कहानी दिखाती है. ये एक अमीर और बिगड़ा हुआ परिवार है, जिसकी जिंदगी तब उलट-पुलट हो जाती है जब परिवार के मुखिया जॉर्ज ब्लुथ सीनियर (Jeffrey Tambor) को अपनी रियल एस्टेट कंपनी में धोखाधड़ी करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया जाता है.इस सीरीज में शानदार कलाकारों की पूरी टीम है. सीरीज का हर एपिसोड में जबरदस्त डायलॉग्स और हास्य से भरपूर पल हैं.
[ad_2]
Source link