Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:


Ghaziabad Crime News- अगर आपने अपने वाहन का थर्ड पार्टी बीमा कराया है तो यह खबर आपके लिए महत्‍वपूर्ण हो सकती है. कहीं आप भी ठगी के शिकार तो नहीं हो गए हों. गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है, जो दो ना…और पढ़ें

आपने इन दो कंपनियों से गाड़ी का बीमा कराया है, तो चेक करें, ठगे तो नहीं गए

देशभर के 12000 वाहनों को का इसी तरह किया गया है बीमा.

गाजियाबाद. अगर आपने अपने वाहन का थर्ड पार्टी बीमा कराया है तो यह खबर आपके लिए महत्‍वपूर्ण हो सकती है. कहीं आप भी ठगी के शिकार तो नहीं हो गए हों. गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है, जो दो नामी कंपनियों का बीमा करके अब तक 12000 लोगों को चूना लगा चुका है. क्‍योंकि इन पालिसी का एक्सीडेन्ट होने पर थर्ड पार्टी क्लेम न्यायालय से लेने के अलावा अन्य कोई आवश्यकता नहीं पड़ती है.

एडीसीपी क्राइम पीयूष कुमार सिंह की अगुवाई में साइबर थाने के एसएचओ संतोष कुमार तिवारी की टीम ने अंतर्राज्जीय स्तर पर चल रहे फर्जी थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के नाम पर अब तक करोड़ों का चूना लगा चुके गैंग का भंडाफोड़ कर दिया. इस कार्रवाई के दौरान गिरोह के चार साइबर क्रिमिनलों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से फर्जी इंश्योरेंस करवाने में काम आने वाली सामग्री, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण व कई सिम के अलावा अन्य सामान बरामद किया गया है.

पुलिस के अनुसार यह गैंग अब तक पूरे 12000 वाहनों का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस करके कंपनियों और लोगों को ठग चुका है. यह गैंग पुराने वाहनों के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस करवाने के लिये अपने टारगेट को कम फीस व खर्चे पर इंश्योरेंस करवाने का लालच देता था. उसके बाद फर्जीवाड़ा करके इंश्योरेंस कंपनी में बड़े व्हीकल्स के स्थान पर छोटे विशेषकर दुपहिया वाहनों की फीस देकर शेष रकम को डकार लेता था.

गाजियाबाद पुलिस के अनुसार अभियुक्त विकास कश्यप जो कि आईसीआईसीआई लैंबार्ड इंश्‍योरेंस में पालिसी एजेंट है. इसके साथ ही चोला मंडलम की फर्जी बीमा पॉलिसी तैयार करता था. पुलिस ने विकास कश्यप के अलावा आकाश सिसोदिया, याकूब और आरिम अली पुत्र को ि‍गरफ्तार किया है.

homeuttar-pradesh

आपने इन दो कंपनियों से गाड़ी का बीमा कराया है, तो चेक करें, ठगे तो नहीं गए

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment