Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक ऐसी इमरती की दुकान है, जो न सिर्फ स्वाद में लाजवाब है बल्कि अपनी खास रेसिपी की वजह से आसपास के कई जिलों में भी मशहूर हो चुकी है. करीब 20 साल पहले शुरू हुई इस दुकान की इमरत…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • प्रकाश की इमरती सुल्तानपुर में मशहूर है.
  • इमरती में इलायची, सोडा, केसर मिलाए जाते हैं.
  • दुकान सुबह 9 से रात 9 बजे तक खुली रहती है.
सुल्तानपुर. आज हम एक ऐसी इमरती की दुकान के बारे में आपको बताने वाले हैं जो उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में स्थित है. यहां पर बनने वाली इमरती की कीमत तो मात्र 10 रुपए है. लेकिन, इसका स्वाद हजारों रुपए से भी आपको ज्यादा मिल जाएगा. जी हां, हम बात कर रहे हैं सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन से निकलने पर कुड़वार नाका स्थित प्रकाश इमरती वाली दुकान की. इसका स्वाद कुछ ऐसा है कि यहां सिर्फ सुल्तानपुर के ही नहीं बल्कि आसपास के अन्य जिलों के लोग भी इमरती खाने आते हैं. प्रकाश की दुकान अपने बेहतरीन इमरती के स्वाद के लिए आसपास के इलाकों में मशहूर है. तो आईए जानते हैं आखिर क्या है इस इमरती वाली दुकान के स्वाद का राज…

किस लिए फेमस है प्रकाश की इमरती 
दरअसल, प्रकाश की इमरती में इलायची, सोडा, केसर आदि कई तरह के औषधीय मसाले मिलाए जाते हैं, जो इमरती को लाजवाब बना देते हैं. दुकानदार ओमप्रकाश अग्रहरि ने बताया कि इस दुकान को 20 साल पहले उन्होंने शुरू किया और आज प्रकाश इमरती सुल्तानपुर समेत आसपास के जिलों में मशहूर हो गई है.

यहां से आते हैं लोग 
दुकानदार ओमप्रकाश अग्रहरि ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि उनकी इस दुकान पर सुल्तानपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोग तो आते ही हैं, इसके अलावा अमेठी, अयोध्या, जौनपुर, अंबेडकर नगर, यहां तक कि लखनऊ के लोग भी इमरती खाने के लिए आते हैं.

यहां स्थित है दुकान 
प्रकाश के नाम से यह दुकान सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 200 मीटर दूर कुड़वार नाका पर स्थित है. वहीं, बस स्टेशन से इस दुकान की दूरी लगभग 500 मीटर है. गभड़िया रोड पर स्थित होने के कारण यह दुकान और अधिक ग्राहकों के नजदीक रहती है.

दुकान खुलने व बंद होने का यह है समय 
वहीं अगर दुकान के खुलने और बंद होने के समय की बात की जाए तो यह दुकान सुबह 9:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक खुली रहती है. इस बीच लोग यहां की इमरती का स्वाद चख सकते हैं.

homeuttar-pradesh

आपने नहीं खाई होगी ऐसी इमरती! मुंह में जाते ही घुल जाती है, जानें खासियत

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment