[ad_1]
Last Updated:
लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में हराया. रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए. मैच के बाद रोहित और संजीव गोयनका की बातचीत का वीडियो वायरल हुआ.

संजीव गोयनगा और रोहित शर्मा के बीच मैच के बाद हुई बातकरते नजर आए दोनों
हाइलाइट्स
- लखनऊ ने मुंबई को रोमांचक मुकाबले में हराया.
- रोहित शर्मा और संजीव गोयनका की बातचीत का वीडियो वायरल.
- रोहित ने शार्दुल ठाकुर की तारीफ की.
नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शुक्रवार को रोमांचक जीत दर्ज की. हार के बाद पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका के साथ बात करते नजर आए. दोनों के बीच हुई बातचीत का वीडियो सामने आया है. इसमे संजीव गोयनका से रोहित अपना जिगरी दोस्त शार्दुल ठाकुर की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप चिंता क्यों करते हैं आपके पास तो लॉर्ड है.
मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में चोटिल ोहने की वजह से नहीं खेल पाए. मैच के बाद वो ऋषभ पंत और संजीव गोयनका के साथ काफी देर तक बात करते रहे. सभी हंसी मजाक करते दिखे और लखनऊ के मालिक ने अपने कप्तान पंत की पीठ थपथपाई. इसका एक वीडियो में LSG ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. जो वीडियो पोस्ट किया गया है उसमें रोहित को गोयनका से कहते हुए सुना गया, ‘सर, जब आपके पास लॉर्ड है तो चिंता क्यों?’
मैच से पहले भी रोहित और शार्दुल को एक मजेदार बातचीत करते हुए देखा गया. जब रोहित ने शार्दुल को ‘लॉर्ड’ कहने पर चिढ़ाया. इसके जवाब में शार्दुल ने रोहित को बताया कि वही थे जिन्होंने उन्हें यह नाम दिया था. पूर्व मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार का मैच मिस कर दिया था क्योंकि हार्दिक पांड्या ने टॉस के दौरान बताया कि रोहित को मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान घुटने में चोट लग गई थी.
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 5, 2025
[ad_2]
Source link