Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Karan Johar on Health: करण जौहर के शारीरिक बदलाव ने सोशल मीडिया पर खलबली मचाई है और कई लोग ये सवाल उठा रहे हैं कि क्या उन्होंने वजन घटाने के लिए ओजेम्पिक जैसी दवाओं का इस्तेमाल किया. लेकिन एक पॉडकास्ट में करण न…और पढ़ें

‘आप मेरा सच नहीं…’, करण जौहर ने ओजेम्पिक और वजन घटाने की अफवाहों को लेकर दिया जवाब

करण जौहर ने किया बड़ा खुलासा…(फोटो साभार- instagram)

हाइलाइट्स

  • करण जौहर ने वजन घटाने की दवाओं की अफवाहों को खारिज किया.
  • करण ने बताया कि उनका ट्रांसफॉर्मेशन स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज का परिणाम है.
  • करण ने अपने बॉडी इमेज इशूज और संघर्ष के बारे में भी बात की.

नई दिल्ली : करण जौहर का हालिया फिजिकल कन्वर्जन सोशल मीडिया और फैन्स के बीच चर्चा का बड़ा कारण बन गया है. कई लोग ये मान रहे हैं कि उन्होंने वजन घटाने के लिए ओजेम्पिक जैसी दवाओं का सहारा लिया है, जो टाइप 2 डायबिटीज के इलाज के लिए प्रयोग की जाती है लेकिन इन दिनों वजन घटाने के प्रभावों के कारण ट्रेंड में है.

राज शमानी के पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान करण जौहर ने साफ किया कि उनका ये बदलाव किसी भी दवा की मदद से नहीं हुआ है. उन्होंने कहा- ‘मैं हमेशा से मोटापे से जूझता आया हूं. मैंने हजारों डाइट्स अपनाईं, सैकड़ों वर्कआउट्स किए — जो कुछ आप सोच सकते हैं, वो सब आजमाया है. ये एक लंबा स्ट्रगल रहा है.’

ब्लड टेस्ट से मिला असली कारण

करण ने बताया कि हाल ही में जब उन्होंने अपने कुछ मेडिकल टेस्ट कराए तो उन्हें पता चला कि उन्हें थायरॉयड और कुछ अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हैं, जिन पर ध्यान देना जरूरी था. उन्होंने कहा, ‘सालों बाद ब्लड वर्क करवाने पर पता चला कि मुझे थायरॉयड जैसी समस्याएं हैं जिन्हें सुधारना जरूरी है और अब मैं उसी दिशा में मेहनत कर रहा हूं.’

ओजेम्पिक से जुड़े सवालों पर तीखी प्रतिक्रिया

करण जौहर ने वजन कम करने वाली दवाओं ओजेम्पिक और मुनजारो से जुड़े सवालों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ‘लोग पूछते हैं – क्या तुम मुनजारो ले रहे हो? ओजेम्पिक पर हो? मैं इन सवालों से थक गया हूं. लोग मेरी सच्चाई नहीं जानते. आप नहीं जानते.’

करण ने बताया कि अब उन्हें अपने शरीर में पहले से कहीं ज्यादा अच्छा महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा- ‘मैं आज बहुत स्वस्थ हूं. कभी इतना हल्का महसूस नहीं किया, कभी इतना अच्छा महसूस नहीं किया. मुझे अपनी स्किन में कॉन्फिडेंस महसूस हो रहा है और ये मेरे लिए बहुत खुशी की बात है.’

बॉडी इमेज से जुड़ा वर्षों पुराना स्ट्रगल

करण जौहर ने अपने लंबे समय से चले आ रहे बॉडी इमेज इशूज के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा- ’52 साल की उम्र में जाकर मुझे कॉन्फिडेंस मिला है. वरना मैं बॉडी डिसमॉर्फिया से पीड़ित रहा हूं- जब आप अपने शरीर से शर्मिंदा महसूस करते हैं, जब बिना कपड़ों के असहजता होती है. मैं आज भी उससे पूरी तरह उबर नहीं पाया हूं. मैं खुद को आईने में नहीं देख पाता.’

homeentertainment

‘आप मेरा सच नहीं…’, करण जौहर ने ओजेम्पिक की अफवाहों को लेकर दिया जवाब

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment