Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Poonam Dhillon On Rishi Kapoor: पूनम ढिल्लों ने ऋषि कपूर के साथ कई फिल्मों में काम किया है. हाल ही में पूनम ने बताया कि सेट पर ऋषि कपूर बहुत अंग्रेजी झाड़ा करते थे. उन्हें लगता था कि उनसे बेहतर कोई इंग्लिश नहीं…और पढ़ें

‘आप 10वीं फेल हो, ज्यादा अंग्रेजी मत झाड़ा करो’, जब ऋषि कपूर से हीरोइन ने कह दी थी ऐसी बात

ऋषि कपूर ने हीरोइन के साथ कई फिल्मों में किया काम.

हाइलाइट्स

  • ऋषि कपूर सेट पर अक्सर अंग्रेजी झाड़ते थे.
  • पूनम ढिल्लों उड़ाती थीं ऋषि कपूर का मजाक.
  • ऋषि कपूर सेट पर चिड़चिड़े हो जाते थे.

नई दिल्ली. दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर ने रोमांटिक हीरो के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. एक्शन फिल्मों के दौर में उन्होंने अपनी एक्टिंग का जमकर जलवा बिखेरा और देखते ही देखते सबके दिलों में बस गए. ऋषि कपूर ने हुनर के दम पर बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई थी. लीड हीरो के रूप में अपने करियर के दौरान ऋषि ने कई हीरोइनों के साथ काम किया. हाल ही में पूनम ढिल्लों ने बताया कि ऋषि कपूर कभी-कभी सेट पर बहुत चिड़चिड़े हो जाते थे और अपनी अक्सर अपनी अंग्रेजी झाड़ते रहते थे.

हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में पूनम ढिल्लों ने बताया कि ऋषि कपूर नैचुरल एक्टर थे. कभी ऐसा लगता नहीं था कि वह कैमरे के सामने एक्टिंग कर रहे हैं. वो इतने नैचुरल एक्टर थे. लेकिन काम के वक्त इरिटेशन भी होती थी. उन्होंने कहा, ‘मैं नीतू से शिकायत करती थी, क्योंकि ऋषि बहुत चिढ़ते थे और हमें डांटते थे. बोलते थे कि कितनी बार मेकअप टच करोगी, जल्दी सेट पर आओ, क्योंकि हम उनके सामने बच्चे थे.’

सेट पर अंग्रेजी झाड़ते थे ऋषि कपूर
पूनम ने आगे बताया कि ऋषि की अंग्रेजी अच्छी थी और वह सेट पर अपनी अंग्रेजी झाड़ते रहते थे. उन्होंने बताया, ‘उन्हें (ऋषि कपूर) लगता था कि उनकी इंग्लिश परफेक्ट है. उन्हें अपनी अंग्रेजी पर बहुत गर्व था. वह टाइम मैगजीन पढ़ा करते थे. तो उन्हें लगता कि सेट पर मैं ही ज्यादा-पढ़ा लिखा हूं. शुरुआत में हम उनसे डरते थे. बाद में जब मैं उनके साथ थोड़ा कंफर्टेबल हो गई. तब मैं उनसे कहती कि सुनिए, आप 10वीं फेल हैं और मैं ग्रेजुएट हूं. उन्होंने 10वीं की पढ़ाई भी पूरी नहीं की थी. तो मैं उनसे कहती कि मेरे सामने अपनी अंग्रेजी मत झाड़ा करो.’

थिएटर्स में 1000 दिनों तक चली थी हीरो की 1 फिल्म, दूसरी ने रच दिया इतिहास, ऑस्कर में बजा था मूवी का डंका

चिढ़ जाया करते थे ऋषि कपूर
पूनम ने आगे बताया, ‘हम लोग सेट पर अक्सर स्क्रैबल खेलते थे और वह अपनी अंग्रेजी स्किल्स का दिखावा करते थे कि मुझे तुम लोगों से ज्यादा अच्छी इंग्लिश आती है. कुछ हीरोइनें, जो नहीं जानती थीं, वो उनसे इम्प्रेस हो जाती थीं. मैं उनसे बहस करती थी कि ऐसा कोई शब्द नहीं है. तो कभी-कभी वह चिढ़ जाते थे, लेकिन बुरे तरीके से नहीं.’ पूनम ने बताया कि वह हमें डाटते थे कि लाइन्स ठीक से नहीं बोल रहे हो, लेकिन वह शानदार एक्टर थे. उनका कैसा भी मूड हो, कैमरे के सामने वह तुरंत किरदार में उतर जाते थे.

ऋषि संग कई फिल्मों में किया काम
बताते चलें कि पूनम ढिल्लों ने ऋषि कपूर के साथ ‘ये वादा रहा’, ‘बीवी ओ बीवी’ और ‘जमाना’ जैसी फिल्मों में काम किया था. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया जाता था. ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में साल 2020 में निधन हो गया था. उनकी आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ साल 2022 में रिलीज हुई थी.

homeentertainment

‘आप 10वीं फेल हो’, जब ऋषि कपूर से हीरोइन ने कह दी थी ऐसी बात

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment