Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

साल 2008 में आई बॉलीवुड की वो सुपरहिट फिल्म, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के लगभग कमाई कर तहलका मचा दिया था. आमिर खान की एक्टिंग ने लोगों को दीवाना बना दिया था. अब इस फिल्म के सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ…और पढ़ें

आमिर खान की वो ब्लॉकबस्टर, 65 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने की थी तीन गुना ज्यादा कमाई, अब बनेगा सीक्वल?

फिल्म के सस्पेंस ने हिला दिया था दिमाग

हाइलाइट्स

  • आमिर खान की गजनी 2 की घोषणा हुई.
  • फैंस की एक्साइटमेंट हुई दोगुनी
  • आमिर और सूर्या दोनों इस प्रोजेक्ट को लेकर एक्साइटे हैं.

नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान हाल ही में नागा चैतन्य और साई पल्लवी की फिल्म ‘तंडेल’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए थे. इस दौरान, साउथ सिनेमा के मशहूर निर्माता अल्लू अरविंद ने ‘गजनी-2’ को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है. अल्लू अरविंद ने मीडिया से कहा है कि उन्हें आमिर के साथ 1,000 करोड़ की फिल्म बनानी चाहिए.

उस दौरान हुई बातचीत से यह संकेत मिलता है कि ‘गजनी 2’ को बनाया जा सकता है. कुछ समय से खबरें भी आ रही हैं कि अल्लू अरविंद तमिल और हिंदी दोनों में ‘गजनी 2’ बनाने की तैयारी कर रहे हैं. आमिर खान ही इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे.

साल 2008 में फिल्म ने मचाया था तहलका
‘गजनी’ (2008) एक ऐक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जिसे ए.आर. मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में आमिर खान ने बिजनेस टायकून संजय सिंघानिया का किरदार निभाया था, जो अपनी प्रेमिका को बचाने की कोशिश करते हुए एक पोल से टकरा जाता है. इसके बाद उसे कोई भी बात कुछ ही देर तक याद रहती है. इस फिल्म ने तब 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई थी.

साउथ के प्रोड्यूसर ने दिया बड़ा हिंट
‘तंडेल’ के तमिल संस्करण के ट्रेलर लॉन्च इवेंट का लॉन्च सुपरस्टार कार्थी ने किया. मुंबई में हुए इस इवेंट में आमिर और अल्लू अरविंद दोनों मौजूद थे. सुपरस्टार के बारे में बात करते हुए अरविंद ने कहा, ‘मैं उनके साथ 1000 करोड़ की फिल्म बनाना चाहता हूं.’ आमिर ने कहा, ‘बिल्कुल सर!’ इसके बाद अरविंद ने कहा, ‘शायद गजनी 2!’ आमिर ने जोड़ा, ‘सर, गजनी 2 के बारे में बहुत कुछ इंटरनेट पर चल रहा है.’ निर्माता ने हंसते हुए कहा, ‘लोग इसके बारे में लिखना शुरू कर चुके हैं.’

बता दें कि फिल्म ‘गजनी’ में कल्पना शेट्टी और संजय सिंघानिया की अधूरी लव स्टोरी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. 65 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया था और तीन गुना ज्यादा कमाई की थी. अब प्रोड्यसूर की ऐसी ऐनाउंसमेंट से आमिर के फैंस की एक्साइटमेंट भी दोगुनी हो गई है.

homeentertainment

आमिर खान की वो ब्लॉकबस्टर, जिसके सीक्वल का इस प्रोड्यूसर ने दिया हिंट

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment