Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Mango farming tips in hindi : ये कीट आम के फलों में छेद करके नुकसान करता है. इसकी चपेट में आने से फल काले और भूरे होकर गिरने लगते हैं. बदलते मौसम के कारण ये बीमारी काफी आम हो जाती है.

X

आम के पेड़ों के पास तो नहीं मंडरा रहे ये कीट, फलों का कर देंगे नाश, तुरंत छिड़क दें ये घोल

आम 

हाइलाइट्स

  • आम के पेड़ों पर कैटरपिलर की समस्या बढ़ रही है.
  • रेड बैंडेड मैंगो कैटरपिलर काफी नुकसान करता है.
  • समय रहते कदम उठाना जरूरी, वरना फल खराब हो जाएंगे.

Mango farming tips/लखीमपुर खीरी. इन दिनों बदलते मौसम के कारण आम की बागवानी करने वाले किसान परेशान हैं. इस समय आम में कैटरपिलर रोग लगने की समस्या बढ़ रही है. रेड बैंडेड मैंगो कैटरपिलर (RBMC) आम के फलों को काफी नुकसान पहुंचाता है. ये कीट आम के फलों में सुरंगें बनाकर नुकसान करता है. इससे फल जल्दी गिर जाते हैं. इस कारण किसानों का लाखों रुपये का नुकसान होता है. इसकी चपेट में आने से आम के फल काले और भूरे रंग के हो जाते हैं. खराब होकर गिरने लगते हैं. ये बीमारी काफी आम है. इस बारे में लोकल 18 ने जिला उद्यान अधिकारी मृत्युंजय सिंह से बातचीत की.

जिला उद्यान अधिकारी मृत्युंजय सिंह बताते हैं कि इस समय आम में छोटे-छोटे फल आने लगे हैं. इसी के साथ, आम के फलों में कीटो की समस्या भी देखी जा रही है. ये कीट आम के कच्चे फलों (टिकोलों) पर हमला करते हैं और जब तक फल पूरी तरह से नहीं पकता, तब तक उसे नुकसान पहुंचाते हैं. इससे किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ता है.

रामबाण है ये दवा

जिला उद्यान अधिकारी मृत्युंजय सिंह के अनुसार, किसान भाई आम के बागों में लाइट ट्रैप का प्रयोग कर सकते हैं. रासायनिक दवा का छिड़काव भी कर सकते हैं. वे क्लोरोसाइपर (chloropyriphos50+Cypermethrin5 Ec) दवा 01 मिली/प्रति लीटर पानी में पेड़ों पर छिड़क सकते हैं. इमामेक्टिन बेंजोएट 5 प्रतिशत एसजी 05 मिली/प्रति लीटर का भी पानी में मिलाकर छिड़काव कर सकते हैं. आवश्यकता अनुसार, किसान भाई 8 से 10 दिन के अंतराल पर इसे दोबारा छिड़क सकते हैं. इससे आम में लगने वाले रोगों से मुक्ति मिलेगी.

homeagriculture

आम के पेड़ों के पास मंडरा रहे ये कीट, फलों का कर देंगे नाश, तुरंत करें ये काम

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment