[ad_1]
Last Updated:
Mangon Farming Tips: सहारनपुर के आम दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं, लेकिन किसानों को फल गिरने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. प्रोफेसर आई.के कुशवाहा ने सिंचाई और हार्मोन्स के सही उपयोग की सलाह दी है.

पेड़ों पर अगर बनाए रखना है फल तो तुरंत किसान उठा ले यह कदम
हाइलाइट्स
- आम के बागों में हल्की नमी बनाए रखें.
- प्लेनोफिक्स का छिड़काव करें.
- कीटों से बचाव के लिए लाइट ट्रैप का उपयोग करें.
अंकुर सैनी/सहारनपुर: सहारनपुर जनपद आम की पैदावार के लिए दुनियाभर में अपनी पहचान रखता है. सहारनपुर में सैकड़ों प्रकार की वैरायटी का आम पकने के बाद देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपनी मिठास छोड़ता है. आम के बागों में बोर से फल बन चुका है और किसानों के सामने अब उस फल को पेड़ पर बनाए रखने की चुनौती है. क्योंकि कुछ बागों में देखने में आ रहा है कि आमों के पेड़ों पर बन चुका फल कमजोर होकर टूटकर नीचे गिरने लगा है. पेड़ों से फल टूट कर नीचे गिरने के कई कारण होते हैं इसलिए किसान की जरा सी लापरवाही भी भारी नुकसान पहुंचा सकती है.
फल गिरने का पहला कारण है बाग में ज्यादा या फिर कम सिंचाई होना. अगर किसान बाग में अधिक सिंचाई कर देता है, तब भी फल गिरता है और अगर बाग में कम सिंचाई है तब भी फल गिरने की समस्या सामने आती है. इसलिए किसान बाग में हल्की नमी बनाए रखें और दोपहर के समय सिंचाई करें. फल गिरने का दूसरा कारण हारमोंस की कमी से भी होती है. जिससे कि फल और टहनी के बीच का हिस्सा कमजोर हो जाता है और फल टूट कर गिर जाता है. उसके लिए किसान प्लेनोफिक्स दवाई का 3ml 10 लीटर पानी के हिसाब से मिलकर के पेड़ों पर छिड़काव जरूर कर दें. जिससे टहनी और फल का जुड़ाव मजबूत हो जाता है. साथ ही कुछ कीटों के कारण भी फल टूटकर गिरते हैं. उसके लिए किसान लाइट ट्रैप का भी इस्तेमाल जरूर करें.
पेड़ों पर अगर बनाए रखना है फल तो तुरंत किसान उठा लें यह कदम
कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी व प्रोफेसर डॉक्टर आई.के कुशवाहा ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है कि आम के छोटे फल को हम पेड़ से झड़ने से कैसे रोकें. आम के बाग में सिंचाई बहुत जरूरी होती है. आम के बाग में हल्की नमी जरूर बनाए रखें. देखने में आता है कि अगर बाग सूखा है तब भी फल गिरने की समस्या सामने आती है और बाग में अगर ज्यादा पानी लगा दिया है तब भी फल गिरने की समस्या सामने आती है. इसलिए किसान भाई जब भी आम के बाग में सिंचाई करें हल्की करें और दोपहर बाद करें. अगर अचानक से आम के फल गिरने की समस्या बढ़ जाए तो मार्केट में दवाई आती है प्लेनोफिक्स यह एक हार्मोन्स है. इसकी लगभग 3ml मात्रा 10 लीटर पानी में मिलाकर के आम के पेड़ों पर छिड़काव कर देने से यह फल और टहनी के जुड़ाव को मजबूत करती है और फल गिरने की समस्या कम हो जाती है. कुछ कीटों के कारण भी फल गिरता है. चाहे उसमें कढ़ी कीट हो या हॉपर. इस समय बागों में बहुत सारी समस्याएं दिख रही है. नंबर एक फल का गिरना, नंबर दो हॉपर (मच्छर) जो कि बहुत तेजी से फैलता है. यह मच्छर कोमल टहनियों को, कोमल फलों के जुड़ाव का रस चूसकर कमजोर कर देता है. जिससे आम के पेड़ पर बना हुआ फल टूटकर गिरने लगता है. साथ ही फल काला भी पड़ जाता है. प्रबंधन के लिए बागों में लाइट ट्रैप का इस्तेमाल जरूर करें. साथ ही खेत में बनी दीवार पर पीला रंग पोतकर उस पर गिरीश लगाकर लाइट लगा दें. जिससे कि हॉपर उससे आकर्षित होकर वहां पर चिपक जाते हैं.
[ad_2]
Source link