[ad_1]
Last Updated:
Neem Chyawanprash Ke Fayde: अकसर लोगों को च्यवनप्राश खाते हुए देखा होगा, लेकिन वो आर्टिफीसियल तरीके से तैयार किया जाता है, लेकिन आयुर्वेद के खजाने से एक ऐसा चमत्कारी च्यवनप्राश तैयारी किया गया है, जो बहुत फायदे…और पढ़ें

नीम च्यवनप्राश
हाइलाइट्स
- नीम च्यवनप्राश मधुमेह और चर्म रोग के लिए लाभकारी है.
- सुबह खाली पेट आधा चम्मच सेवन करें.
- च्यवनप्राश 5000 रुपए किलो में उपलब्ध है.
च्यवनप्राश के फायदे. यूं तो बाजार में कई तरह के च्यवनप्राश मिलते हैं, जिसके बारे में आप सुने होंगे या जानते भी होंगे.मगर आज हम आपको ऐसे च्यवनप्राश के बारे में बताने वाले हैं, जिसे लेकर आयुर्वेद के जानकर का दावा है कि ये च्यवनप्राश विश्व में पहली बार उनके द्वारा बनाया गया है, जो कि आज के लाखों हजारों साल पहले ऋषि महर्षि द्वारा बनाया जाता था.
दरअसल, पलामू जिले के डाल्टनगंज शहर के रेड़मा निवासी शिव कुमार पांडे कई तरह के औषधियों का निर्माण करते हैं, जिसके लिए वो आयुर्वेदिक ग्रन्थ चरससंहिता सुश्रत संहिता के मदद से तैयार करते हैं. इस बार उन्होंने एक ऐसा औषधि का निर्माण किया है, जो विश्व में अबतक नहीं बना है. विश्व का पहला नीम च्यवनप्राश को उन्होंने तैयार किया, जो कई बीमारियों का नाशक है.
ऐसे होता है तैयार
आयुर्वेद के जानकर शिव कुमार पांडे ने लोकल18 को बताया कि ये च्यवनप्राश विश्व में पहली बार बनाया गया है. आज के समय में ऐसा च्यवनप्राश कोई तैयार नहीं करता है, जिसे बनाने में 2 से 2.5 महीने का समय लगता है, जिसमें नीम के पंचाग का सत्व, तुलसी के पंचांग का सत्व, बच का सत्व, अश्वगंधा का सत्व, कमलगट्टे का सत्व से बनाया गया है.
इन बीमारियों का काल
उन्होंने कहा कि ये च्यवनप्राश रोजाना सुबह खाली पेट आधा चम्मच सेवन करना है. इसके बाद आधे घंटे तो कुछ नहीं खाना. ऐसा रोजाना करने से आपको कभी मधुमेह की समस्या नहीं होगी. वहीं आपको चर्म रोग से भी निजाद मिलेगा. इसके अलावा किसी भी तरह के संक्रमण से बचाव करेगा.
जानें रेट
उन्होंने कहा कि ये च्यवनप्राश 5000 रुपए किलो है, जो आपके ऑर्डर पर 50 ग्राम, 100 ग्राम, 250 ग्राम के वजन के अनुसार उपलब्ध कराया जा सकता है, जिसे आप ऑर्डर कर कहीं से भी मंगा सकते हैं. ऑर्डर करने के लिए आप 8789101495 पर संपर्क कर सकते हैं.
Palamu,Jharkhand
March 05, 2025, 09:59 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
[ad_2]
Source link