[ad_1]
नई दिल्ली. आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान हो गया है. कप्तान हरमनप्रीत कौर को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है. उनकी जगह अनुभवी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को आयरलैंड के खिलाफ इस महीने खेली जाने वाली तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज के लिए सोमवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है.
आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की यह सीरीज 10 जनवरी से शुरू होगी. इसके सभी मैच राजकोट में खेले जायेंगे. हरमनप्रीत को पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान घुटने में चोट लग गई थी. वह इस चोट के कारण शुरुआती दो टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेल सकी थी. उन्होंने तीसरे टी20 में टीम में वापसी की और इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम का नेतृत्व किया.
भारतीय क्रिकेटर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, 9 साल से नहीं मिल रहा था मौका, कहा- भारी मन से…
टीम की तेज गेंदबाज रेनुका वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों में 10 विकेट लेकर सीरीज की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गयी थी. उन्हें भी बीसीसीआई ने रेस्ट देने का ऐलान किया है. वह पीठ की स्ट्रेस फ्रैक्चर से परेशान रही है. भारतीय महिला टीम पिछले महीने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराकर पांच साल में अपनी पहली बार घरेलू सरजमीं पर टी20इंटरनेशनल सीरीज जीत दर्ज की. टीम ने इसके बाद वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से शिकस्त दी. इस जीत से आयरलैंड के खिलाफ टीम का हौसला काफी बढ़ा हुआ होगा.
आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसबनिस, राघवी बिस्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, टिटास साधु , साइमा ठाकोर, सयाली सतघरे.
Tags: Harmanpreet kaur, Smriti mandhana
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 16:09 IST
[ad_2]
Source link