[ad_1]
Last Updated:
IPL 2025 playoffs Scenarios: इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ की रेस में अब 10 में से 8 टीमें ही बची हैं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और मुंबई इंडियंस काफी अच्छी स्थिति में हैं तो चेन्नई सुपरकिंग्स रेस से बाहर है. राज…और पढ़ें

IPL 2025: विराट कोहली की टीम आरसीबी पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर है.
हाइलाइट्स
- विराट कोहली की टीम आरसीबी पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर है.
- आरसीबी ने IPL 2025 में अब तक सबसे अधिक 7 मैच जीते हैं.
- चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 10 में से सिर्फ 2 मैच जीत पाई है.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के खिताबी रेस से चेन्नई सुपरकिंग्स बाहर हो गई है. राजस्थान रॉयल्स भी लगभग बाहर ही है. अब प्लेऑफ की रेस में 10 में से 8 टीमें ही बची हैं, जिनमें सबसे मजबूत दावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का है. विराट कोहली की टीम आरसीबी अपने 10 में से 7 मैच जीत चुकी है. एक और जीत प्लेऑफ में उसकी जगह पक्की कर देगी. आइए जानते हैं बाकी टीमों के आईपीएल प्लेऑफ खेलने के समीकरण क्या हैं. टॉप-4 में पहुंचने की किस टीम की कितनी संभावना है.
आरसीबी के 10 मैच से 14 अंक
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) को अब आईपीएल 2025 में 4 लीग मैच खेलने हैं. उसे अगला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स से खेलना है. इसके बाद आरसीबी का सामना इलखनऊ, हैदराबाद और केकेआर की टीमों से होगा. रजत पाटीदार की कप्तानी में खेल रही आरसीबी इनमें से एक मैच जीतकर भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. आरसीबी के अभी 10 मैच से 14 अंक हैं और वह पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर है.
पंजाब किंग्स के 10 मैच से 13 अंक
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रही पंजाब किंग्स टीम के 10 मैचों से 13 अंक है. एक और जीत उसे 15 अंक तक पहुंचा देगी. आईपीएल 2024 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम के 14 अंक थे. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि 15 अंक होने पर पंजाब किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
मुंबई-गुजरात-दिल्ली बराबरी पर
मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के पॉइंट टेबल में 12-12 अंक है. इस तरह अंकों के मामले में तीनों टीमों बराबरी पर हैं. मुंबई और दिल्ली ने 10-10 मैच खेल लिए हैं, जबकि गुजरात टाइटंस ने 9 मैच खेले हैं. कह सकते हैं कि गुजरात के पास एक मौका ज्यादा है. आमतौर पर पॉइंट टेबल में 16 अंक लाने वाली टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी. मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स तीनों ही टीमें 16 अंक हासिल करने की स्थिति में हैं. अगले कुछ मुकाबलों से तय होगा कि इनमें से कौन सी टीम आगे जाएगी और कौन रेस से बाहर होगी.
लखनऊ की उम्मीदें भी मजबूत
लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की प्लेऑफ की उम्मीदें मजबूत हैं. एलएसजी के अभी 10 मैचों से 10 और केकेआर के इतने ही मैचों से 9 अंक हैं. एलएसजी को 16 अंक तक पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे 4 में से 3 मैच जीतने होंगे. केकेआर को 4 मैच जीतकर 17 अंकतक पहुंच सकती है. तीन मैच जीतने पर उसके 15 अंक होंगे. 15 अंक के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद तो की जा सकती है लेकिन इसकी गारंटी नहीं है. 15 अंक वाली टीम को दूसरी टीमों के समीकरण पर निर्भर रहना पड़ेगा.
सनराइजर्स को चाहिए चमत्कार
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के अभी 9 मैचों से 6 अंक है. उसे 16 अंक तक पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे सभी 5 मैच जीतने होंगे. ऐसा संभव तो है लेकिन एसआरएच की फॉर्म देखकर इसकी उम्मीद कम ही है.
चेन्नई सुपरकिंग्स अपने 10 में से 8 मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. अब उसके 4 मैच बाकी हैं. अगर वह चारों जीत ले तो भी 12 अंक से आगे नहीं जा पाएगी. राजस्थान रॉयल्स (RR) के 10 मैच से 6 अंक है. अगर वह अपने बाकी बचे 4 मैच जीत ले तब भी उसके 14 अंक ही होंगे. अब तक लीग की 5 टीमें 12 अंक हासिल कर चुकी हैं. इसलिए इस बार तो ऐसा नहीं लगता कि कोई टीम 14 अंक के साथ क्वालीफाई करेगी.
[ad_2]
Source link