Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Calories burn during Rest: आराम की अवस्था में भी शरीर कैलोरी बर्न करता है, जिसे RMR या BMR कहते हैं. औसतन 50-100 कैलोरी प्रति घंटे बर्न होती है, जो उम्र, वजन, हाइट और लिंग पर निर्भर करती है.

आराम करने पर शरीर कितनी कैलोरी जलाता है? अगर Calories Burn न हो तो क्या होगा, उम्र के हिसाब से ऐसे करें गणनाजानिए, आराम करने पर हमारा शरीर कितनी कैलोरी जलाता है. (Canva)

हाइलाइट्स

  • आराम की अवस्था में भी शरीर 50-100 कैलोरी प्रति घंटे बर्न करता है.
  • कैलोरी बर्न न होने पर वजन बढ़ता है और मेटाबोलिज्म स्लो हो जाता है.
  • बीएमआर कैलकुलेटर से उम्र के हिसाब से कैलोरी बर्न की गणना करें.
Calories Burn During Rest: बहुत से लोग सोचते हैं कि जब शरीर आराम की अवस्था में होता है, तो वह कैलोरी बर्न नहीं करता. अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो यकीन मानिए कि आप गलत हैं. क्योंकि, जब हम आराम की अवस्था में होते हैं तो हमारा दिल धड़कता है, हार्मोन बदलते हैं, पाचन क्रिया होती है. ये सभी कारक कैलोरीज़ को डिटॉक्सीफाई करते हैं. इसे Resting Metabolic Rate (RMR) या बेसल मेटाबॉलिक रेट (BMR) कहा जाता है. ऐसे में हम आपको बता दें कि, आराम करने की स्थिति में भी हम लगभग 50 से 100 कैलोरी जलाते हैं. हालांकि, कैलोरी जलाने की मात्रा व्यक्ति के लिंग, वजन, हाइट और उम्र के हिसाब से अलग हो सकती है.

कहने का मतलब, आप जितनी मेहनत वाला काम करेंगे उतनी कैलोरी खर्च होगी. अगर कैलोरी कम खर्च होगी तो बची हुई कैलोरी शरीर के अंदर चर्बी में बदलने लगेगी और वजन बढ़ता जाएगा. अब सवाल है कि आखिर आराम की अवस्था में हमारा शरीर कितनी कैलोरी जलाता है? अगर कैलोरी बर्न न हो तो क्या होगा? आइए जानते हैं इस बारे में-

आराम करने पर शरीर कितनी कैलोरी जलाता है?

क्लीवलैंड क्लीनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, आराम की अवस्था में शरीर, जैसे कि सोते समय, भी कैलोरी बर्न करता है. इसे Resting Metabolic Rate (RMR) या बेसल मेटाबॉलिक रेट (BMR) कहा जाता है. एक व्यक्ति औसतन 50-100 कैलोरी प्रति घंटे आराम करते समय बर्न करता है, यह मात्रा व्यक्ति की उम्र, लिंग, वजन और चयापचय दर पर निर्भर करती है. कहने का मतलब जब कोई व्यक्ति कुछ नहीं करता, तो वह प्रति घंटे लगभग 0.48 कैलोरी प्रति पाउंड वजन या 0.05 कैलोरी प्रति किलोग्राम वजन जलाएगा. वहीं, खड़े रहने या हिलने-डुलने वाला व्यक्ति बैठे रहने वाले व्यक्ति की तुलना में प्रति घंटे ज़्यादा कैलोरी जलाएगा.
बिना कैलोरी बर्न धड़कनें भी नहीं चलेंगी

आमतौर पर लोग वजन कम करने की दिशा में ही कैलोरी बर्न को महत्व देते हैं. लेकिन यह सिर्फ इतने तक सीमित नहीं है. जब आपका शरीर कैलोरी बर्न करेगा तभी आपके हार्ट की धड़कनें चलेंगी, आप सोते हैं, उसमें भी कैलोरी बर्न होनी जरूरी है. जिंदा रहने के लिए कैलोरी बर्न करने की जरूरत पड़ती है. अगर सही तरीके से कैलोरी बर्न होगी तो आपका मेटाबोलिज्म दुरुस्त रहेगा और आप हेल्दी रहेंगे. कैलोरी निकालने के लिए बीएमआर फॉर्मूला का इस्तेमाल किया जाता है. इसके कई फॉर्मूले होते हैं. इसे अलग-अलग तरीके से निकाला जाता है.

महिला-पुरुष कैलोरी बर्न चार्ट

विज्ञान के हिसाब से एक औसत पुरुष और महिला को एक दिन में कितनी कैलोरी बर्न करनी चाहिए, हम इसे यहां सिंपल तरीके से बता रहे हैं. इन मापों को बीएमआर कैलकुलेटर में डालें और कैलोरी बर्न की सही जानकारी पाएं.

उम्र बर्न कैलोरी (पुरुष) बर्न कैलोरी (महिला)
20 2020 1559
30 1,964 1,516
40 1,907 1,473
50 1,850 1,429
60 1,793 1,386
70 1,737 1,343
80 1,680 1,300

यह सामान्य कैलोरी चार्ट है. यदि आप औसत भोजन से ज्यादा करते हैं तो आपको ज्यादा कैलोरी बर्न की जरूरत होगी. वहीं आपको वजन कम करना है तो एक्सरसाइज से आपको ज्यादा कैलोरी बर्न होगी. अगर इस मानदंड से कम कैलोरी बर्न करते हैं तो इससे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इससे मेटाबोलिज्म स्लो हो जाएगा जिससे शरीर में परेशानियां बढ़ेगी.

homelifestyle

आराम करने पर शरीर कितनी कैलोरी जलाता है? जानें Calories Burn न हो तो क्या होगा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment