[ad_1]
Last Updated:
लीना चंदावरकर ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतकर फिल्मों में कदम रखा और 70 के दशक में हेमा मालिनी व मुमताज को टक्कर दी. उनकी पर्सनल लाइफ दर्दभरी रही, 24 की उम्र में विधवा हुईं और फिर किशोर कुमार से शादी की.

हिंदी सिनेमा में एक से एक खूबसूरत एक्ट्रेसेज आईं. कुछ ऐसी थीं जिनकी खूबसूरती को देख चांद भी शरमा जाए. एक एक्ट्रेस ऐसी ही थीं जिन्होंने ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतकर फिल्म पारी की शुरुआत की. फिल्मों में आईं तो बड़े बड़े स्टार्स के हीरोइन बनी. देखते ही देखते वह मुमताज और हेमा मालिनी को टक्कर देने लगीं. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ इतनी दर्दभरी थी कि आज भी सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

ये नाम है लीना चंदावरकर जो अब 74 साल की हो गई हैं. एक वक्त था जब उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी खूबसूरती से सबको दीवाना बना दिया था. ढल गया दिन गाना तो याद होगा, वो हीरोइन कोई और नहीं बल्कि लीना ही थीं.

लीना का जन्म 29 अगस्त 1950 को कोंकणी मराठी फैमिली में कर्नाटक में हुआ. उनके पिता एक आर्मी अफसर हुआ करते थे. लीना ने करियर के लिए मॉडलिंग को चुना. वह बचपन से ही ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़ना चाहती थीं. ऐसे में उन्होंने ऐड्स से शुरू की और फिर देखते ही देखते उन्हें फिल्में भी मिलने लगीं.

लीना चंदावरकर ने पहली बार सुनील दत्त की फिल्म मसीहा (1967) के लिए ऑडिशन दिया था और वह पास हो गईं और फिल्म की हीरोइन बन गईं. लेकिन लीना की किस्मत ने साथ नहीं दिया और वो फिल्म बनने से पहले ही बंद हो गई. लेकिन सुनील दत्त को लीना की खूबसूरती और काम पसंद आया था और इसलिए दूसरी फिल्म मीत दे दी और वह रातोंरात छा गईं.

70 के दशक में लीना चंदावरकर ने धड़ाधड़ काम किया. खूबसूरती के चर्चे हर जगह हुआ करते थे. वह हेमा मालिनी और मुमताज से भी आगे निकल गईं. करीब 10 साल तक लीना बैक टू बैक काम करती गईं और राजेश खन्ना से लेकर जितेंद्र से लेकर दिलीप कुमार संग खूब काम किया.

लीना चंदावरकर ने 24 की उम्र में गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दयानंद बांदोडकर के बेटे सिद्धार्थ बांदोडकर के साथ शादी की. मगर शादी के 11 दिन बाद ही एक सिद्धार्थ को बंदूक साफ करते हुए गोली लग गई और 25 की उम्र में लीना विधवा हो गईं.

फिर लीना ने तीन शादियां कर चुके सिंगर को पति के रूप में चुना. दरअसल फिल्म प्यार अजनबी है में काम करते दौरान लीना चंदावरकर की खूबसूरती पर सिंगर किशोर कुमार उनपर फिदा हो गए और लीना भी उनके नजदीक आने लगी.

इससे पहले किशोर कुमार की तीन शादियां (पहली रूमा गोष, दूसरी पत्नी मधुबाला और तीसरी पत्नी योगिता बाली) हो चुकी थीं. किशोर और लीना की उम्र में 20 साल का अंतर था. इसके बावजूद दोनों ने शादी कर ली.

लीना चंदावरकर और किशोर कुमार ने जब शादी की तो एक्ट्रेस के पेट में 7 महीने का बच्चा पल रहा था. दरअसल लीना के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे. दोनों को फैमिली को मनाने में काफी समय लगा था. ऐसे में दोनों ने साल 1980 में कोर्ट मैरिज कर ली.त फिर परिवार वाले माने तो दोबारा शादी हुई और तब लीना 7 महीने प्रेग्नेंट थीं.

लीना चंदावरकर ने शादी के बाद इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और बच्चों व परिवार के लिए करियर की कुर्बानी दे दी. आखिरी बार वह राजेश खन्ना के साथ 1989 में ममता की छांव में नजर आई थीं.

लीना चंदावरकर संग शादी के 7 साल बाद किशोर कुमार की भी मौत हो गई. कहते हैं कि वह आज भी किशोर कुमार की पहली पत्नी और बच्चों के साथ रहती हैं.
[ad_2]
Source link