[ad_1]
Last Updated:
उत्तर प्रदेश में लोगों के साथ अपराध करने वाले बदमाशों को यूपी पुलिस पकड़ कर सबक सिखा रही है. इसी क्रम में नोएडा पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. जो राह चलते लोगों से मोबाइल और लूटपाट को अंजाम देते थे.

देश में आर्मी आतंकवादियों को मार रही और यूपी में पुलिस बदमाशों का कर रही सफाया,
हाइलाइट्स
- नोएडा पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया.
- पकड़े गए बदमाशों पर 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
- पुलिस ने पीछा कर बदमाशों को गोली मारकर पकड़ा.
गौतम बुद्ध नगर: देश में सेना के जवान आतंकवादियों को खत्म कर रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में लोगों के साथ अपराध करने वाले बदमाशों को यूपी पुलिस दौड़ा कर पकड़ कर गोली मार रही है. इसी क्रम में नोएडा पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया, जो राह चलते लोगों से मोबाइल छिनैती करते थे. पकड़े गए इन शातिर बदमाशों पर 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
कहां का है पूरा मामला
ये पूरा मामला नोएडा थाना फेस वन का है. जहां पुलिस, सेक्टर 14 नाले के पास चैकिंग कर रही थी. इस दौरान दिल्ली की तरफ से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए पुलिस ने रुकने का इशारा किया. मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने पीछे मुड़कर देखा और फिर से दिल्ली की तरफ जाने वाले गंदे नाले की पटरी पर भागने की कोशिश करने लगे.
पुलिस ने रुकने की दी वॉर्निंग
पुलिस ने रुकने की वार्निंग दी और जब आरोपी नहीं रुके तो पुलिस ने पीछा किया. तेजी के साथ भाग रहे आरोपियों की बाइक फिसल गई, जिससे आरोपी फंस गए. अपने आप को फंसता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. अपने बचाव में पुलिस ने जवाब दिया, जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया.
पकड़े गए बदमाश की पहचान नीरज के रूप में हुई है. इसके दूसरे साथी को दौड़ा कर पुलिस से पकड़ लिया. इसकी पहचान सूरज निवासी सेक्टर 20 के रूप में हुई. नीरज कुमार के कब्जे से एक तमंचा 32 बोर का और एक जिंदा कारतूस के साथ एक खोखा कारतूस बरामद की गई.
बदमाश पर दर्ज है 12 से अधिक मुकदमे
इनके कब्जे से चोरी और लूट के दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बरामद की गई है. यह हरियाणा से बाइक चोरी कर लाए थे. वहीं सूरज के खिलाफ 6 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. ये दोनों एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहे थे. पुलिस दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है.
[ad_2]
Source link