Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

कैटी कार्टर ने अपने बॉयफ्रेंड से मिलने जेल में नशे का सामान छिपाकर ले जाने की कोशिश की, जिससे वह खुद जेल चली गईं. पहले भी ड्रग्स मामले में दोषी पाई गई थीं. अब उन्हें एक साल की सजा मिली है.

आशिक के लिए बेताब थी युवती, मिलने पहुंच गई जेल, किया ऐसा कांड, अब काल कोठरी में गुजर रही हैं रातें

महिला प्रेमी के लिए लाई नशे का सामान (Image: Liverpool Echo)

हाइलाइट्स

  • गर्भवती महिला ने किया ड्रग्स तस्करी
  • जूतों में छिपाकर लाई नशे का सामान
  • प्रेमी के लिए लाया नशे का सामान, अब सलाखों के पीछे

आपने कई बार सुना होगा कि प्यार अंधा होता है, प्यार में इंसान सही और गलत में फर्क नहीं पहचान पाता. कुछ ऐसा ही हुआ इंग्लैंड की चेशायर की रहने वाली कैटी कार्टर के साथ, जो प्यार में इस कदर अंधी हो गईं की जेल गई तो अपने बॉयफ्रेंड से मिलने, लेकिन कुछ ऐसा किया कि खुद ही जेल के सलाखों के पीछे चली गईं. चलिए आपको बताते हैं है पूरा मामला क्या है.

दरअसल, घटना अप्रैल 2023 की है. कैटी कार्टर, के बॉयफ्रेंड को क्लास ए ड्रग्स की सप्लाई के मामले में जेल भेज दिया गया था. जेल की सजा मिलने के महज 16 दिन बाद, 20 अप्रैल को, कार्टर अपने लवर से मिलने लिवरपूल स्थित एचएमपी अल्टकोर्स जेल पहुंची. वो अपने साथ बॉयफ्रेंड के लिए कपड़े और एक जोड़ी Nike React ब्रांड के जूते भी साथ लेकर गई. लेकिन इन महेंगे जूतों के अंदर कुछ ऐसा था कि जिसे देख पुलिस के भी होश उड़ गए.

जूतों के सोल में छिपा था नशे का सामान
पुलिस ने जब जांच की तो, जांच के दौरान पता चला कि दोनों जूतों के सोल को अंदर से खोखला किया गया था और उसमें कैनाबिस रेजिन (गांजा) भरा गया था. एक जूते में 65.3 ग्राम, तो वहीं दूसरे में 30.8 ग्राम कैनाबिस मिला. इसकी बाजार कीमत लगभग £950 से £1,400 (भारतीय रुपये में लगभग ₹1 लाख 25 हजार तक) आंकी गई. जब कैटी से इस बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उसे इन ड्रग्स के बारे में कुछ नहीं पता था.

पहले भी थी ड्रग्स मामले
बता दें, पहले ही कैटी को क्लास ए ड्रग्स की सप्लाई के दो मामलों में दोषी पाया जा चुका था. जिसके लिए उसे 18 महीने की सस्पेंडेड सजा सुनाई गई थी. वहीं उसके प्रेमी पॉल कॉर्डिंगले को उसी सुनवाई में जेल भेज दिया गया था. खास बात ये थी कि उसी दिन उसे यह भी पता चला था कि वह गर्भवती है. इसके बावजूद उसने सुधरने का नाम नहीं लिया. लेकिन इस बार कोर्ट ने सख्ति बरखते हुए कैटी को नहीं बख्शा और अब कैटी को एक साल की सजा सुनाई गई है.

homecrime

आशिक के लिए बेताब थी युवती, मिलने पहुंच गई जेल, किया ऐसा कांड, मच गया हड़कंप

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment