Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Komal Asif Love Story: दिल्ली के छावला में पुलिस के आने से हड़कंप मचा है. नाले के पास पुलिस की गाड़ियों का लाइन लगा है. हर कोई जानना चाहता है… क्या हुआ है? क्या किसी क्राइम थ्रीलर मूवी की शूटिंग चल रही है? हा…और पढ़ें

आसिफ ने कोमल को मिलाया फोन, पूछा- मिलने नहीं आओगी? कार से ले गया फिर नहीं लौटी

कोमल संग आसिफ ने क्या किया?

Komal Asif Love Story: कहते हैं प्रेम कहानियों का अंत दुःखद ही होता है. आखिरी पन्ने सिर्फ आंसू देकर जाते हैं. अपने प्रेम को साबित करने के लिए पूरे समाज से लड़ना पड़ता है. मगर, क्या हो जब आपका प्रेम, आपकी गुमान ही रंग बदल दे… अब किससे लड़ेंगे/लड़ेंगी आप? है ना सोचने वाली बात? दिल्ली की कोमल ने भी प्रेम किया था. आसिफ को दिलों-जान से चाहने लगी थी. मगर टैक्सी चलाने वाला आसिफ… कहां उसकी प्रेम को समझ पाता. उनके प्रेम का धागा काफी नाजुक डोरी से बंधा था जो एक हल्की हवा के झोंकों से ही टूट गया.

दरअसल, 12 तारीख से एक युवती अपने घर से गायब थी. पुलिस थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज था. पुलिस युवती की तलाश कर रही थी. कोई सुराग नहीं मिला. मगर, कुछ दिन बाद नाले से गुजरने वाले लोगों को पानी के ऊपर एक लड़की की लाश तैरती दिखी. पुलिस को खबर की कई. टीम भागी-भागी पहुंची. जांच हुई तो पता चला कि यह तो वहीं है, जिसकी हम तलाश कर रहे थे. हां… वहीं कोमल जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी.

पत्थर में बांध कर नाले में फेंका गया
देश की राजधानी दिल्ली के छावला इलाके की नहर मे एक युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने तुरंत जांच करते हुए हत्या के आरोपी आसिफ नाम के लड़के को गिरफ्तार कर लिया. युवती सीमापुरी थाने इलाके के सुंदर नगरी की रहने वाली थी. उसकी गला घोंट कर हत्या की गई थी. लाश को छावला नहर में फेंक दिया गया था, पत्थर में बांध कर.

आरोपी आसिफ

पीड़िता कोमल

पुलिस जांच में खुलासा
पुलिस की जांच मे सामने आया कि लड़की अपने घर से 12 मार्च से मिसिंग थी. उसी दिन वह आसिफ नाम के अपने जानकर मिलने गई थी. आसिफ एक टैक्सी ड्राइवर है. कोमल काफी समय से उसको जानती थी. 12 मार्च को ही उसने कोमल को सीमापुरी इलाके से अपनी गाडी में बैठाया था. इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. फिर आसिफ ने कोमल की गला घोंट कर हत्या कर दी. लाश को नहर में फेंक दिया.

5 दिन बाद ऐसे खुला राज
17 मार्च को उसकी लाश पानी मे फूलने के कारण ऊपर तैरने लगी. लोगों ने पुलिस ने जानकारी दी. द्वारका की पुलिस ने छवाला थाने में हत्या का केस दर्ज किया. कोमल की किडनैपिंग का केस सीमपुरी थाने मे दर्ज हुआ था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी आसिफ को गिरफ्तार किया. हत्या में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त किया गया है. आसिफ के साथ 2 और लोग थे. पुलिस उनकी पहचान में जुटी हुई.

homedelhi-ncr

आसिफ ने कोमल को मिलाया फोन, पूछा- मिलने नहीं आओगी? कार से ले गया फिर नहीं लौटी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment