Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

इन दिनों इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर है. वह यहां वन-डे क्रिकेट मैच खेल रही है. इस टीम की एक खासियत ये भी है कि इसके तीन क्रिकेटर मुस्लिम हैं और उनका यहां से क्या कनेक्शन है.

इंग्लैंड टीम में 3 मुस्लिम क्रिकेटर, क्यों भारत-पाकिस्तान से जुड़ी इनकी कहानी, तीनों एक ही शहर के

हाइलाइट्स

  • इंग्लैंड टीम में पिछले 20 सालों से हमेशा कोई मुस्लिम क्रिकेटर रहता ही है
  • रेहान, साकिब और आदिल तीनों के पिता ऐसी जगह के जिस पर भारत का दावा
  • मजे कि बात ये भी कि ये तीनों ही पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के एक ही शहर के

इंग्लैंड क्रिकेट टीम में पिछले दो दशकों से कभी ऐसा हुआ ही नहीं कि टीम में कोई मुस्लिम क्रिकेटर नहीं रहा हो. ये सभी आमतौर पर गेंदबाज रहे हैं. इस बार भी जो इंग्लिश टीम भारत के दौरे पर आई है, उसमें तीन मुस्लिम क्रिकेटर हैं. वो हालांकि पैदा तो इंग्लैंड में ही हुए. लेकिन उन तीनों के पिता रोजी-रोटी तलाशने इंग्लैंड पहुंचे थे.

जरा अंदाज लगाइए कि इन तीनों क्रिकेटरों के पेरेंट्स भारत से इंग्लैंड गए होंगे या पाकिस्तान से. ये तीनों पैदा हुए. इंग्लैंड की क्रिकेट ने इन्हें नई पहचान दी. अब तो खैर ये इंग्लैंड क्रिकेट टीम की शान हैं. इन तीन क्रिकेटरों के नाम हैं रेहान अहमद, साकिब महमूद और आदिल रशीद. रेहान आलराउंडर हैं और लेगब्रेक गुगली गेंदें फेंकते हैं.

वहीं साकिब महमूद दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ही नहीं हैं बल्कि इंग्लिश टीम की गेंदबाजी काफी हद तक उनपर निर्भर करती है. जबकि आदिल रशीद उम्दा लेगब्रेक गेंदबाज हैं.

इन तीनों के इंग्लैंड क्रिकेट टीम से खेलने पर पाकिस्तानी फूले नहीं समा रहे हैं. वहां मीडिया में इन तीनों की खूब चर्चाएं हैं. इन तीनों के पिता पाकिस्तान में ऐसी जगह से हैं, जो विवादित है. इस इलाके पर भारत भी दावा करता रहा है. आज भी जब भारत में चुनाव होता है तो इस इलाके को भारत अपने नक्शे में दिखाता है.

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) भारत के जम्मू और कश्मीर का वह हिस्सा है, जिस पर पाकिस्तान ने 1947 में अवैध रूप से कब्जा कर लिया. यह क्षेत्र पाकिस्तान के नियंत्रण में है, लेकिन भारत इसे अपना अभिन्न अंग मानता है. पीओके में गिलगित-बाल्टिस्तान और आजाद कश्मीर शामिल हैं.

तीनों क्रिकेटर्स के पेरेंट्स पाकिस्तान से अच्छे जीवन और रोजी-रोटी की तलाश में इंग्लैंड गए. वहां उन्होंने छोटा मोटा काम करके खुद की किस्मत को ठीक किया. अब तो उनके ये क्रिकेटर बेटे उनकी किस्मत को और बदल रहे हैं. इनके पेरेंट्स क्या थे. कैसे इंग्लैंड पहुंचे, इसकी भी एक कहानी है.

आदिल रशीद, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तीन मुस्लिम क्रिकेटरों में एक.

आदिल के पिता लेबर बन इंग्लैंड पहुंचे
आदिल राशिद के माता-पिता पाकिस्तान के कश्मीर के मीरपुर से थे. उनके पास कोई खास बड़ा काम नहीं था. तब उन्होंने इंग्लैंड का रुख किया. उन दिनों बड़ी संख्या में पाकिस्तान से लोग लेबर के तौर पर इंग्लैंड जाते थे.

इंग्लैंड की फैक्ट्री में मामूली काम
आदिल रशीद के पेरेंट्स ने 1960 के दशक में पाकिस्तान का मीरपुर कस्बा छोड़ा. पिता का नाम अब्दुल राशिद था. वह एक फैक्ट्री में मामूली काम करते थे. उनकी माता का नाम तलत राशिद था. वह एक गृहिणी थीं.

आदिल राशिद का जन्म 17 फरवरी 1988 को इंग्लैंड के ब्रैडफोर्ड में हुआ था. पढ़ने लिखने में आदिल का मन बहुत ज्यादा नहीं लगता था. फिर पिता भी चाहते थे कि वो क्रिकेट में नाम रोशन करें. आदिल में टैलेंट था. वह यार्कशायद काउंटी के तीसरे ऐसे एशियाई क्रिकेटर बने, जो नेशनल टीम तक पहुंच पाया. आदिल की उम्र 36 साल हो रही है.

रेहान अहमद को इंग्लैंड में सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटरों में गिना जाता है. उन्होंने केवल 18 साल की उम्र में इंग्लैंड टीम से पहला मैच खेला.

रेहान के पिता पाकिस्तान से क्रिकेट खेलते थे
रेहान अहमद का जन्म 13 अगस्त 2004 को नॉटिंघम में हुआ. वह ऐसे क्रिकेटर हैं, जो मौजूदा टीम के अन्य दोनों मुस्लिम क्रिकेटरों की तुलना में ज्यादा बेहतर बैकग्राउंड में पले – बढ़े. वह ऑलराउंडर हैं. दाएं हाथ से बैटिंग करते हैं तो लेग ब्रेक गुगली फेंकते हैं.

रेहान के पिता नईम अहमद पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर हैं, जो इंग्लैंड जाने से पहले पाकिस्तान में एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के रूप में खेलते थे.संयोग से वह भी पाकिस्तान अधिकृत मीरपुर से थे. 2001 में अपनी बीवी के साथ इंग्लैंड चले गए. रेहान पोथवारी बोल सकते हैं, जो मीरपुर में पंजाबी की बोली है, और उर्दू भी समझते हैं. रेहान के दो भाई हैं, फरहान और रहीम, वो भी क्रिकेटर हैं.

इंग्लैंड के सबसे कम उम्र के नेशनल क्रिकेटर
उन्होंने 17 दिसंबर, 2022 को पाकिस्तान के खिलाफ़ अपना टेस्ट डेब्यू किया. 18 साल और 126 दिन की उम्र में इंग्लैंड के सबसे कम उम्र के पुरुष टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए.

साकिब इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हैं. उनके पिता ऑटो मैकेनिक थे.

साकिब महमूद के पिता ऑटो मैकेनिक
अब आइए साकिब महमूद की बात करते हैं. उनके पेरेंट्स भी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मीरपुर से थे. साकिब के पिता का नाम तारिक महमूद है, जो एक ऑटो मैकेनिक हैं. उनकी मां का नाम नसरीन महमूद है, जो एक गृहिणी हैं. साकिब महमूद का जन्म 25 फरवरी 1997 को बर्मिंघम, इंग्लैंड में हुआ था. उनके पेरेंट्स की हैसियत भी मीरपुर में काफी मामूली थी लेकिन 1970 के दशक में इंग्लैंड जाने के बाद वहां उन्होंने अपना भाग्य बदला. साकिब के पिता ने भी उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया.

इस तरह देखें तो इन तीनों मुस्लिम क्रिकेटरों में दो बातें गजब की कॉमन हैं. तीनों पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मीरपुर से हैं तो तीनों को उनके पिताओं ने क्रिकेट में आने के लिए प्रोत्साहित किया.

homeknowledge

इंग्लैंड टीम में 3 मुस्लिम क्रिकेटर, क्यों भारत-पाकिस्तान से जुड़ी इनकी कहानी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment