Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

iPhone SE 4 में पतले बेजल्‍स देखने को म‍िलेंगे. इस फोन में संभवत: एक्‍शन बटन और कैमरा कंट्रोल बटन नहीं होगा. आइये जानते हैं क‍ि ऐपल के नये iPhone SE 4 में आपको क्‍या-क्‍या देखने को म‍िल सकता है.

इंटरनेट पर तहलका मचा रहा iPhone SE 4 का डमी मॉडल, देखने में लुक है इस फोन जैसा

ऐसा लगता है क‍ि इसका लुक आईफोन 14 की तरह होगा.

नई द‍िल्‍ली. Apple इस साल iPhone SE 4 लॉन्च कर सकता है. कई र‍िपोर्ट में ऐसा कहा जा रहा है क‍ि आने वाला iPhone का डमी मॉडल ऑनलाइन सामने आ गया है. तस्वीरों से पता चलता है कि iPhone SE 4 का लुक काफी हद तक iPhone 14 जैसा है. टिपस्टर सन्नी डिक्सन ने अपने X (पूर्व में Twitter) हैंडल पर कथित iPhone SE 4 के डमी मॉडल की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. तस्वीरों से पता चलता है कि आने वाले स्पेशल एडिशन iPhone में iPhone 14 जैसा डिजाइन होगा. हालांकि, ऐसा लगता है कि डिवाइस में कोई कैमरा कंट्रोल या एक्शन बटन नहीं है.

ऐसा लगता है क‍ि iPhone का डमी मॉडल, फैक्‍टरी से लीक हुआ है. आमतौर पर डमी मॉडल को केस निर्माताओं द्वारा आधिकारिक लॉन्च से पहले बैक कवर और अन्य एक्सेसरीज बनाने के लिए सोर्स किया जाता है. डमी मॉडल काम नहीं करता है, लेक‍िन वो देखने में ब‍िल्‍कुल ओर‍िजनल iPhone जैसे द‍िखते हैं.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment