[ad_1]
Last Updated:
Pilibhit News: पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों की अठखेलियों का एक दुर्लभ वीडियो वायरल हो रहा है. शिवालिक की तलहटी में बसे इस रिजर्व में 71 से ज्यादा बाघ हैं.
हाइलाइट्स
- पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों की अठखेलियों का एक दुर्लभ वीडियो वायरल हो रहा है.
- शिवालिक की तलहटी में बसे इस रिजर्व में 71 से ज्यादा बाघ हैं.
- यह पर्यटकों और वाइल्डलाइफ क्रिएटर्स की पसंद बना हुआ है.
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व (PTR) से एक बार फिर ऐसा दृश्य सामने आया है, जिसने प्रकृति प्रेमियों और वाइल्डलाइफ क्रिएटर्स दोनों का दिल जीत लिया है. जंगल के भीतर बाघों का एक जोड़ा आपस में मस्ती करता और अठखेलियां करता नजर आया. इस दुर्लभ दृश्य का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इसे बार-बार देख रहे हैं और जंगल के इस रोमांटिक पहलू की तारीफ करते नहीं थक रहे.
बाघों का जोड़ा बना सोशल मीडिया सेंसेशन
हाल के दिनों में रिजर्व से कई फोटो और वीडियो सामने आए हैं, लेकिन सफारी रूट पर कैमरे में कैद हुआ ये जोड़ा कुछ खास है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नर और मादा बाघ एक-दूसरे के साथ खेल रहे हैं, जैसे कोई रोमांटिक जोड़ा एकांत में समय बिता रहा हो. यह दृश्य इतना दुर्लभ और मनमोहक है कि जिसने भी देखा, वह मंत्रमुग्ध हो गया.
बाघों की इतनी बढ़िया साइटिंग की वजह यहां की जलवायु और पानी की उपलब्धता है, जो इन्हें खुलकर विचरण का मौका देती है. यही कारण है कि ना सिर्फ पर्यटक, बल्कि यूट्यूबर्स, इंस्टाग्राम रील क्रिएटर्स और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स के लिए भी पीलीभीत टाइगर रिजर्व अब हॉट डेस्टिनेशन बन चुका है.
ऐसे करें बुक
अगर आप इस प्राकृतिक रोमांच का हिस्सा बनना चाहते हैं तो पीलीभीत का रुख कर सकते हैं. यहां रुकने के लिए डॉरमेट्री से लेकर लक्ज़री रिजॉर्ट तक सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. रहने का खर्च 500 रुपये से लेकर कई हजार रुपये तक हो सकता है. वहीं, सफारी के लिए प्रति व्यक्ति करीब 1000 रुपये खर्च करने होते हैं.
ऑनलाइन बुकिंग के लिए आप पीटीआर की आधिकारिक वेबसाइट www.pilibhittigerreserve.in पर जाकर स्लॉट बुक कर सकते हैं.
[ad_2]
Source link