[ad_1]
Last Updated:
Nitanshi Goel Video: ‘लापता लेडीज’ फेम नितांशी गोयल ने रेखा के साथ अपनी मुलाकात का किस्सा बताया. उनका कहना है कि रेखा जैसी शख्सियत से मिलना और बात करना बहुत मायने रखता है. इस दौरान का नितांशी गोयल का वीडियो सोश…और पढ़ें

‘लापता लेडीज’ के लिए नितांशी गोयल ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड.
हाइलाइट्स
- नितांशी गोयल का वीडियो हुआ इंटरनेट पर वायरल..
- रेखा ने मुलाकात का नितांशी गोयल ने बताया किस्सा.
- नितांशी ने IIFA 2025 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता.
नई दिल्ली. नितांशी गोयल ‘लापता लेडीज’ में फूल कुमारी का रोल निभाकर पॉपुलर हो गई हैं. शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें काफी सराहना और प्यार मिला. इस फिल्म का डायरेक्शन किरण राव ने किया था. हाल ही में नितांशी ने एक इवेंट में रेखा से मुलाकात की और उनके साथ सेल्फी भी ली. अब उन्होंने बताया कि मुलाकात के दौरान रेखा ने उनसे कहा था कि इतनी रोती क्यों हो.
इंस्टेंट बॉलीवुड ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें नितांशी ने रेखा के साथ मुलाकात का किस्सा बताया. उन्होंने कहा, ‘बहुत बड़ी बात है मेरे लिए. कौन रेखाजी का फैन नहीं है? मैंने जब उनसे मिलने गई, तो उन्हें पता था कि मैं आईफा में रोई थी, मेरी क्या स्पीच थी? मैंने क्या बोला था? उन्होंने मुझसे कहा कि नितांशी तुम इतनी रोती क्यों हो?’
[ad_2]
Source link