[ad_1]
Last Updated:
Kesari 2: अक्षय कुमार और अनन्या पांडे की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ बॉक्स-ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. यह फिल्म जलियांवाला बाग नरसंहार और उसके बाद की कानूनी लड़ाई पर आधारित है. मुकेश खन्ना ने फिल्म का रिव्यू …और पढ़ें

मुकेश खन्ना ने केसरी 2 की जमकर तारीफ की.
हाइलाइट्स
- अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ बॉक्स-ऑफिस पर हिट.
- मुकेश खन्ना ने फिल्म की तारीफ की.
- फिल्म जलियांवाला बाग नरसंहार पर आधारित.
नई दिल्ली. अक्षय कुमार और अनन्या पांडे की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ थिएटर्स में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. बॉक्स-ऑफिस पर फिल्म ने अबतक शानदार कमाई की है. 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार और उसके बाद की कानूनी लड़ाई पर आधारित फिल्म भारत के इतिहास के पन्नों को पलटती नजर आती है. केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार अपने दमदार अभिनय से क्रिटिक्स पर भी अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं. हाल ही में दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना ने अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म का अपने अंदाज में रिव्यू किया.
मुकेश खन्ना ने केसरी 2 का रिव्यू करते हुए लोगों से फिल्म देखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास को अच्छे से समझने के लिए लोगों को खासकर युवाओं को ये फिल्म देखनी चाहिए. वो केसरी 2 का पोस्टर शेयर करते हुए लिखते हैं, ‘जलियांवाला बाग नरसंहार भारत में ब्रिटिश राज के इतिहास के सबसे काले पन्ने में दर्ज है. इस पर ज्यादा बात नहीं की गई. हमारे देश के बहुत कम युवाओं ने शायद इस नाम को नहीं सुना होगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारा ज्यादातर इतिहास बाहरी लोगों द्वारा लिखा गया है.’
‘केसरी 2’ के मेकर्स की जमकर की तारीफ
वो आगे लिखते हैं, ‘इसलिए इस विषय पर फिल्म बनाना अपने आप में काबिल-ए-तारीफ है. मैं इस फिल्म के निर्माताओं का दिल से धन्यवाद करूंगा. अदालतों में अंग्रेजों को बेनकाब करना.. यह शानदार है. हमारे इतिहास पर ऐसी और फिल्में बननी चाहिए. इसे बेहतरीन ढंग से निभाने के लिए इसके निर्देशक को बधाई.’
[ad_2]
Source link