Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Ishan Kishan Duldeep Trophy: ईशान किशन ने भारत के लिए आखिरी टी-20 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 में खेला था. तब से वह टीम इंडिया के प्लान से बाहर चल रहे हैं.

इधर एशिया कप के लिए होना था टीम का ऐलान, उधर इंजर्ड हो गया विस्फोटक बल्लेबाजईशान किशन और शुभमन गिल

कोलकाता: आज एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान होना है, उससे ठीक पहले टीम के स्टार खब्बू बल्लेबाज ईशान किशन इंजर्ड हो गए. हालांकि 23 साल का यह ओपनर पिछले दो साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहा है और इस बार भी उनके एशिया कप स्क्वॉड में चुने जाने की कोई उम्मीद नहीं थी. मगर चोटिल होने के बाद ईशान किशन की दलीप ट्रॉफी टीम को जरूर झटका लगा है.

दलीप ट्रॉफी में कप्तान थे ईशान

दरअसल, भारतीय घरेलू सत्र का पहला टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 28 अगस्त से बेंगलुरु में बीसीसीआई ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ के मैदानों में खेला जाएगा. किशन भी हाथ की चोट से पूरी तरह से नहीं उबर पाए हैं. ऐसे में उत्तर क्षेत्र के खिलाफ होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच में ईस्ट जोन की कप्तानी नहीं कर पाएंगे.

ई बाइक से गिरे ईशान किशन

किशन के एक करीबी सूत्र ने बताया, किशन के ई-बाइक से गिरने के बाद उनके हाथ में कुछ टांके लगे हैं और वह फिलहाल बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरना) में हैं. यह गंभीर नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है. अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाले दो चार दिवसीय मैच के लिए वह भारत ‘ए’ टीम में चयन लिए फिट हो जाएंगे.

ईशान की जगह ईश्वरन बने कप्तान

अब ईशान किशन की अनुपस्थिति में बंगाल के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को पूर्वी क्षेत्र का कप्तान बनाया गया है जबकि असम के ऑलराउंडर रियान पराग उनके उप-कप्तान होंगे. ईश्वरन इंग्लैंड के पांच टेस्ट मैचों के भारत दौरे का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला. किशन की जगह ओडिशा के आशीर्वाद स्वाइन को टीम में शामिल किया गया है. झारखंड के कुमार कुशाग्र के पहले पसंद के विकेटकीपर होने की संभावना है.

आकाशदीप भी चोट से नहीं उबर पाए

दूसरी ओर भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप भी इंग्लैंड के हालिया दौरे पर लगी कमर की चोट से पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए हैं 28 वर्षीय इस गेंदबाज की जगह बिहार के मुख्तार हुसैन को ईस्ट जोन की टीम में शामिल किया गया है. आकाश दीप ने इंग्लैंड में पांच में से तीन टेस्ट मैच खेले थे. इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में 10 विकेट सहित श्रृंखला में 13 विकेट लेने वाले बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश ने क्षेत्रीय चयन समिति को बताया है कि चिकित्सीय सलाह के अनुसार वह इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. उनके वेस्टइंडीज के खिलाफ दो अक्टूबर से शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए फिट होने की उम्मीद है.

ईस्ट जोन का स्क्वॉड: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रियान पराग (उप-कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), आशीर्वाद स्वाइन (विकेटकीपर), उत्कर्ष सिंह, मनीशी, सूरज सिंधु जायसवाल, मुकेश कुमार, मुख्तार हुसैन और मोहम्मद शमी.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

इधर एशिया कप के लिए होना था टीम का ऐलान, उधर इंजर्ड हो गया विस्फोटक बल्लेबाज

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment