Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. दुकानदार और श्रद्धालु से लेकर भंडारा खाने तक वाले लोगों के वीडियो वायरल हो रहे हैं और लोग खूब पसंद कर रहे हैं. सुंदर आंखों वाली मोना…और पढ़ें

इधर बेटा गया सब्जी खरीदने, मां निकल गई महाकुंभ, बूढ़ी अम्मा का वीडियो वायरल

बुजुर्ग महिला परिवार से छिपकर पहुंचीं कुंभ.

हाइलाइट्स

  • 1945 से हर कुंभ में जाती हैं तारादेवी.
  • परिवार से छुपकर प्रयागराज पहुंचीं तारादेवी.
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तारादेवी की कहानी.

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ (Maha Kumbh Mela) का भव्य आयोजन हो रहा हैं. महाकुंभ में लाखों-करोड़ों लोग रोजाना आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. वहीं, महाकुंभ से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. दुकानदार और श्रद्धालु से लेकर भंडारा खाने तक वाले लोगों के वीडियो वायरल हो रहे हैं और लोग खूब पसंद कर रहे हैं. सुंदर आंखों वाली मोनालिसा, आईआईटी वाले बाबा के बाद अब एक दादी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. उनके चेहरे की मुस्कान और बातों से हर कोई उनका कायल हो गया है. सोशल मीडिया पर दादी की मासूमियत और जिद का ही जिक्र हो रहा है. दरअसल, 144 साल के संयोग वाले महाकुंभ का हर कोई हिस्सा बनना चाहता है. ऐसे में यह दादी भी अपने परिवार से छुपकर पहुंच गई कुंभ. आइए दादी की जुबानी जानते हैं उनके प्रयागराज में पहुंचने का दिलचस्प किस्सा.

1945 से हर कुंभ जा रही ये बुजुर्ग महिला
दरअसल, महाकुंभ में पहुंची यह बुजुर्ग महिला कोई और नहीं तारादेवी हैं. वह सन् 1945 से हर कुंभ में स्नान करने आती है. इस बार तारादेवी अकेली अपने बेटे से छुपकर महाकुंभ में पहुंची हैं. इनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वह कुंभ के प्रति अपने प्रेम के बारे में बता रही हैं. उन्होंने कहा कि वे पांच साल की उम्र से कुंभ आ रही हैं. जिंदगी में कभी भी इन्होंने कोई कुंभ नहीं छोड़ा है और इस बार तो वह परिवार से छिपकर आई हैं.

बेटा गया सब्जी लेने, दादी पहुंच गईं कुंभ
तारादेवी हल्की सी मुस्कान लिए बताती हैं कि 1945 से हर कुंभ में आती हूं. इस बार बेटा आने नहीं दे रहा था. जैसे ही वह सब्जी लेने गया, वह बिना किसी को बताए छिपकर कुंभ आ गईं. उन्होंने कहा, मैंने घर में किसी को नहीं बताया है कि मैं कुंभ में नहाने आई हूं, बस अपनी पोती को इस बारे में बता दिया था. मैं एक महीने तक कुंभ में रहूंगी.

घरवालों से कही ये बात
जब उनसे पूछा कि घरवाले साथ क्यों नहीं आए तो उन्होंने कहा, बेटे को मेरी बहुत चिंता रहती है. वो कहता है कि मत जाओ बीमार हो जाओगी, गिर जाओगी, ठोकर लग जाएगी. साथ ही बाहर नहीं खाती हूं, इसकी भी उसे चिंता होती है. जब पूछा कि परिवारवाले परेशान हो रहे होंगे, तो बुजुर्ग महिला ने कहा कि वो जानते हैं कि मैं सुरक्षित रहूंगी.

सोशल मीडिया पर लोग हुए दादी के फैन्स
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि दादी आपने दिल जीत लिया. एक अन्य यूज़र ने लिखा है, इस उम्र में इतना उत्साह, इतनी लगन देखकर मैं हैरान हूं, तो किसी ने कहा कि दादी कितनी भोली हैं.

homeuttar-pradesh

इधर बेटा गया सब्जी खरीदने, मां निकल गई महाकुंभ, बूढ़ी अम्मा का वीडियो वायरल

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment