[ad_1]
Last Updated:
पाकिस्तान की नापाक हरकत और फवाद खान के बोल पर रुपाली गांगुली ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भारत सरकार से पाकिस्तान को पूरी तरह से तबाह करने की अपील की है. उन्होंने पाकिस्तानी कंटेंट को भारत बैन करने पर भी मोदी…और पढ़ें

रुपाली गांगुली ने फवाद खान पर निशाना साधा.
हाइलाइट्स
- रुपाली गांगुली ने फवाद खान के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी.
- रुपाली ने पाकिस्तान को तबाह करने की अपील की.
- रुपाली ने पाकिस्तानी कंटेंट बैन करने पर मोदी सरकार की सराहना की.
मुंबई. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव तेजी से बढ़ता जा रहा है. युद्ध जैसे हालात बन रहे हैं. आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक भारतीय सेना और सीमा पर रहने वाले भारतीयों को सपोर्ट कर रहे हैं. उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. इस बीच, भारत-पाकिस्तान के सेलेब्स के बीच भी एक तरह का वाक् युद्ध चल रहा है. दोनों तरफ के लोग अपने-अपने देश को सपोर्ट कर रहे हैं. भारतीय हमले के बाद उन पाकिस्तानी कलाकारों ने भी भारत की आलोचना की, जो बॉलीवुड में काम कर चुके हैं. फवाद खान ने भारत के हमले को शर्मनाक बताया था, जिस पर टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को शर्मनाक कहा था. इस पर ‘अनुपमा’ एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने एक्स पर फवाद के बयान वाली एक खबर को शेयर करते हुए लिखा, “आपका भारतीय फिल्मों में काम करना भी हमारे लिए ‘शर्मनाक’ था.” इसके बाद, से वह लगातार एक्स पर ट्वीट कर रही हैं. एक ट्वीट में उन्होंने भारत सरकार से सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है.

रुपाली गांगुली ने फवाद खान को फटकार लगाई.
रुपाली गांगुली ने लिखा, “इनफ इज इनफ, पूरी तरह से तबाह कर दीजिए.” उन्होंने कैप्शन में हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी शामिल किया. इससे पहले एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, “मोदी सरकार को सलाम है कि पाकिस्तानी स्ट्रीमिंग कंटेंट को बैन कर दिया. तनाव के इस दौर में, हमे डिजिटल बॉर्डर्स को भी प्रोटेक्ट करना चाहिए.”

रुपाली गांगुली के ट्वीट.
रुपाली गांगुली ने भारत की जवाबी कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए अन्य ट्वीट में लिखा,”हर आंसू का बदला लिया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर जारी है.” बता दें, फवाद खान ने अपने एक्स हैंडल पर भारत के ऑपरेशन सिंदूर की निंदा करते हुए लिखा था, “इस शर्मनाक हमले में घायल और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.”
फवाद खान ने आगे लिखा था, “मैं मृतकों की आत्मा की शांति और उनके प्रियजनों को शक्ति की कामना करता हूं. सभी से विनम्र अनुरोध: भड़काऊ शब्दों से आग को और न भड़काएं. यह निर्दोष लोगों की जान के लायक नहीं है. बेहतर समझ का प्रबल होना चाहिए. इंशाअल्लाह. पाकिस्तान जिंदाबाद!”

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
[ad_2]
Source link