[ad_1]
Last Updated:
Gajlakshami Rajyog 2025: 14 मई को गुरु मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और 26 जुलाई को शुक्र भी मिथुन राशि में आएंगे, जिससे गज लक्ष्मी राजयोग बनेगा. इसका सकारात्मक प्रभाव मिथुन, कन्या और कुंभ राशि पर होगा.

राशि फल
हाइलाइट्स
- मिथुन राशि में 14 मई को गुरु प्रवेश करेंगे.
- 26 जुलाई को शुक्र भी मिथुन राशि में आएंगे.
- मिथुन, कन्या, कुंभ राशि के जातकों को लाभ होगा.
अयोध्या: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद जब एक ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, तो वह कई बार शुभ संयोग का निर्माण भी करते हैं. ज्योतिषीय गणना के अनुसार गुरु ग्रह 14 मई को रात्रि 11:20 पर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. गुरु का यह राशि परिवर्तन लगभग 1 वर्ष बाद गुरु मिथुन राशि में विराजमान होंगे और 26 जुलाई को शुक्र ग्रह भी मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे, जहां गुरु और शुक्र एक ही राशि में होंगे. ऐसी स्थिति में गज लक्ष्मी राजयोग का निर्माण होगा. जिसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर देखने को मिलेगा . तो चलिए इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं. इस योग के निर्माण से किन राशि के जातकों की किस्मत बदल सकती है.
दरअसल अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ज्योतिषीय गणना के अनुसार आगामी 14 मई को मिथुन राशि में गुरु प्रवेश करेंगे, तो वहीं 26 जुलाई को शुक्र भी मिथुन राशि में आएंगे. ऐसी स्थिति में शुक्र और गुरु की युती से गज लक्ष्मी राजयोग का निर्माण हो रहा है. जिसका प्रभाव मिथुन, कन्या और कुंभ राशि के जातकों पर अधिक देखने को मिलेगा.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए बन रहे दुर्लभ संयोग के निर्माण से सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. संपत्ति में बढ़ोतरी होगी. लंबे समय से रुका हुआ धन भी वापस मिलेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता प्राप्त होगी .
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के करियर में सफलता प्राप्त होगी. नौकरी की तलाश पूरी होगी. स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां भी दूर होंगी. अचानक धन का लाभ हो सकता है. व्यापार में निरंतर वृद्धि होगी. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए यह समय अच्छा रहेगा. सुख समृद्धि और मान सम्मान में वृद्धि होगी. आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुधार होगा. वेतन में बढ़ोतरी होगी. दांपत्य जीवन में सफलता प्राप्त होगी.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
[ad_2]
Source link