Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

शिवहर पुलिस ने कुख्यात अपराधियों केशव सिंह और विक्की कुमार पर इनाम की घोषणा की है. केशव पर 25,000 और विक्की पर 20,000 का इनाम रखा गया है. इनाम की वैधता दो वर्षों तक होगी.

इन दो अपराधियों पर पुलिस ने रखा इनाम, सूचने देने वाले को मिलेगी इतनी बड़ी रकम

तस्वीर 

हाइलाइट्स

  • शिवहर पुलिस ने केशव सिंह और विक्की कुमार पर इनाम घोषित किया.
  • केशव सिंह पर 25,000 और विक्की कुमार पर 20,000 का इनाम रखा गया.
  • इनाम की वैधता दो वर्षों तक होगी.

शिवहर पुलिस के लिए सिरदर्द बने अपराधियों को पकड़ने वालों या सूचना देने वालों की बल्ले बल्ले है. खबर देने पर उन्हें इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा. दरअसल, शिवहर और सीतामढ़ी की सीमाओं पर खौफ का दूसरा नाम बन चुके दो कुख्यात अपराधियों पर अब पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस गिरफ्तार करने में नाकाम रही, जिसके बाद उन दोनों अपराधियों पर इनाम की घोषणा की गई है. इसमें से एक अपराधी ने अपने ही गांव के युवक को मौत के घाट उतार दिया, तो दूसरा खुलेआम कंस्ट्रक्शन कंपनी से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देकर दहशत फैला रहा था.

पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा के आदेश पर दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी में मदद करने वालों के लिए इनाम की घोषणा की गई है. इनमें पहला नाम है पिपराही थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी केशव सिंह, जो अपने ही ग्रामीण ऋषिकेश कुमार की गोली मारकर हत्या के आरोप में फरार है. केशव सिंह पर पुलिस ने 25,000 का इनाम घोषित किया है. केशव सिंह पर पूर्व से भी कई मामले दर्ज हैं. वहीं दूसरा नाम है बेलसंड थाना क्षेत्र के भोरहा गांव का विक्की कुमार, जो लूट, डकैती, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामलों में संघलिप्त है. विक्की पर ₹20,000 के इनाम की घोषणा की गई है. पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि केशव और विक्की की गिरफ्तारी में सहयोग देने वाले नागरिक या पुलिसकर्मी इनाम के हकदार होंगे. इनाम की वैधता दो वर्षों तक मान्य होगी. इस घोषणा के बाद इलाके में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.

ऋषिकेश की हत्या से कांप उठा था माधोपुर
घटना 7 जून 2025 की रात की है, जब माधोपुर गांव के पास स्थित बांध के पास ऋषिकेश कुमार की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. मृतक के पिता अरविंद कुमार सिंह ने अगले दिन पिपराही थाना में एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें केशव सिंह, उसके पिता राघवेंद्र सिंह उर्फ चुन्नू सिंह और गांव के ही शिवम कुमार को नामजद किया गया. पुलिस के अनुसार, यह हत्या आपसी रंजिश का नतीजा हो सकती है.

10 लाख नहीं दिए तो उड़ जाएगा भवन: विक्की
दूसरी ओर, विक्की कुमार पर पंकज कंस्ट्रक्शन नामक भवन निर्माण कंपनी से ₹10 लाख की रंगदारी मांगने का गंभीर आरोप है. यह मामला 6 अप्रैल 2023 का है, जब ठेकेदार राजीव कुमार ने बेलसंड थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जांच में विक्की कुमार का नाम सामने आया. आरोप है कि विक्की ने रंगदारी न मिलने पर निर्माणाधीन भवन को उड़ाने और जान से मारने की धमकी दी थी.

हथियारों का मिला जखीरा
इतना ही नहीं, विक्की कुमार तरियानी छपरा थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बनाते हुए भी पकड़ा गया है. 4 फरवरी 2025 को पुलिस ने तरियानी छपरा बांध के पास छापेमारी कर उसके तीन सहयोगियों को दबोचा था. उनके पास से यूएसए निर्मित पिस्टल, देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई थी. लेकिन विक्की मौके से फरार हो गया था.

Mohd Majid

with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें

with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें

homecrime

इन दो अपराधियों पर पुलिस ने रखा इनाम, सूचने देने वाले को मिलेगी इतनी बड़ी रकम

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment