Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Bollywood Actors Superhit Debut: बॉलीवुड में दो नए चेहरों की एक फिल्म आई और आते ही छप्पड़फाड़ कमाई करने लगी. ये थी अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा. जिसका खुमार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. चलिए बताते हैं ऐसे सितारे जिन्होंने डेब्यू के साथ ही आग लगा दी थी.

इन सितारों ने डेब्यू के साथ ही जमाई धाक, एक था सुपरस्टार का बदनसीब बेटा, दूसरे ने बाप का बचाया डूबता हुआ करियर

थिएटर्स में दो नए नवेले एक्टर्स ने धुआं उड़ा रखा है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म सैयारा को देख लोग दीवाने हुए जा रहे हैं. कोई चिल्ला रहा है तो कोई रोता नजर आ रहा है. इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में हैं. दोनों का डेब्यू सक्सेसफुल रहा.

Ahaan Panday debut

लेकिन क्या आप जानते हैं, ऐसे कई बॉलीवुड के नए नवेले एक्टर हुए जिन्होंने अहान पांडे और अनीत पड्डा की तरह आते ही रातोंरात फेम हासिल किया. इस लिस्ट में ऋषि कपूर, डिंपल कपाड़िया, संजय दत्त से लेकर कुमार गौरव जैसे सितारों के नाम शामिल हैं. चलिए डेब्यू के साथ ही धमाका मचाने वाले सितारों से रूबरू करवाते थे.

Saiyaara OTT Release

शुरुआत अहान पांडे और अनीत पड्डा से करते हैं. दोनों का बॉलीवुड डेब्यू सैयारा है. सिर्फ 4 दिन के अंदर दोनों की फिल्म ने 106 करोड़ का कलेक्शन पार कर दिया है. जबकि वर्ल्डवाइड तो तीन दिन के अंदर ही 100 करोड़ का आंकड़ा नए नवेले एक्टर की फिल्म ने पार कर दिया था.

Sanjay Dut

साल 1981, सुनील दत्त और नरगिस के बेटे संजय दत्त ने भी बॉलीवुड पारी की शुरुआत की. उनकी पहली फिल्म थी रॉकी, जिसे सुनील दत्त ने ही डायरेक्ट किया था. ये एक रोमांटिक एक्शन फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर धुआं उड़ा दिया था और संजय दत्त का डेब्यू सफल हुआ था.

superstars

एक नाम है बॉलीवुड के बदनसीब बेटे का भी, जिनके सुपरस्टार पिता ने बेटे को स्टार बनाने के लिए खूब पापड़ बेले. ये हैं राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव. जिन्होंने Love Story फिल्म से विजेता पंडित के साथ डेब्यू किया. ये फिल्म खूब हिट हुई लेकिन इसके बाद कुमार गौरव कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और उनका स्टारडम कम समय के लिए रहा. जबकि गौरव के पिता राजेंद्र कुमार के पिता ने बेटे को हिट बनाने के लिए खूब मेहनत की. उस दौर की टॉप एक्ट्रेस को भी बेटे के साथ कास्ट किया. एक नाम तो माधुरी दीक्षित भी था. लेकिन माधुरी भी फ्लॉप एक्टर की किस्मत नहीं चमका पाई.

superstars

इस लिस्ट में ऋतिक रोशन का नाम भी शामिल है. उनकी साल 2000 में आई कहो न प्यार ब्लॉकबस्टर थी. इस फिल्म ने छप्पड़फाड़ कमाई की थी.

superstars

ऋतिक रोशन के अपोजिट पहले करीना कपूर का डेब्यू होने वाला था. लेकिन करीना ने कहो न प्यार रिजेक्ट कर दी और फिर अमीषा पटेल को ये ब्लॉकबस्टर मिली. इसी के साथ अमीषा की डेब्यू फिल्म भी सुपरहिट रही.

superstars

इस लिस्ट में रणवीर सिंह की दुल्हनिया दीपिका पादुकोण का भी नाम शामिल हैं. जिन्होंने शाहरुख खान के अपोजिट ओम शांति ओम में काम किया था. उनका डेब्यू सुपरहिट रहा था और आज भी वह नंबर 1 हीरोइन बनी हुई हैं.

ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया की फिल्म बॉबी ने 50 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी थी. दोनों का डेब्यू था और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही. राज कपूर ने बॉबी का निर्देशन किया. ऋषि कपूर ने कर्जे में डूबे पिता की नैया भी पार लगाई थी. सिर्फ 1 करोड़ के बजट में ये फिल्म बनी थी और कई गुना पार ये कमाई कर गई थी.

superstars

स्टूडेंट ऑफ द ईयर से तीन नए चेहरों को लॉन्च किया गया. करण जौहर ने इस हिट फिल्म से आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को बॉलीवुड में उतारा था.

homeentertainment

इन सितारों ने डेब्यू के साथ ही जमाई धाक, एक था सुपरस्टार का बदनसीब बेटा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment