Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करने वालों, इन 8 बातों का जरूर रखें ध्‍यान; वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

नई द‍िल्‍ली. कुछ लोगों के ल‍िए गीजर महंगा सौदा हो सकता है. इसल‍िए बहुत से लोग सर्द‍ियों में पानी गर्म करने के ल‍िए गीजर की जगह रॉड का इस्‍तेमाल करते हैं. इसे आप इमर्शन रॉड के नाम से जानते हैं. इमर्शन रॉड को आप भले ही कम दाम में बाजार से खरीद लाते हैं, लेक‍िन इसके इस्‍तेमाल में हुई एक भी चूक आपको बहुत भारी पड़ सकती है.

इसल‍िए ये जरूरी है क‍ि आप इमर्शन रॉड का सही तरीके से इस्‍तेमाल करें. इससे आपके ब‍िजली की बचत भी होगी और आप सुरक्ष‍ित भी रहेंगे. आइये जान लेते हैं क‍ि आपको इमर्शन रॉड इस्‍तेमाल करते वक्‍त क‍िन बातो का ध्‍यान रखना चाह‍िए:

ऐसे इस्‍तेमाल करेंगे तो ब‍िजली और जान दोनों का होगा बचाव :

इन सेफ्टी ट‍िप्‍स का इस्‍तेमाल करके आप खतरे से बच सकते हैं. इसल‍िए इस सर्दी अगर आप एमर्शन रॉड का इस्‍तेमाल कर रहे हैं तो इन बातों का जरूर ख्‍याल रखें.

FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 09:55 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment