Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

प्रयागराज: पूर्व का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक में एडमिशन के लिए हजारों स्टूडेंट प्रतिवर्ष आवेदन फार्म का इंतजार करते हैं. ऐसे में उन लोगों के लिए खुशखबरी है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए आवेदन 25 अप्रैल से शुरू हो गया है. जो भी छात्र इच्छुक स्टूडेंट हैं. वह जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं.

जानें प्रवेश की अंतिम तारीख

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए जहां 25 अप्रैल 2025 से पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो गया है. वहीं, इसकी अंतिम तारीख 16 मई निर्धारित की गई है. इसके लिए अभ्यर्थियों को इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट aupravesh2025.cbtexam.in माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

आपको बता दें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 55 विषयों में पोस्ट ग्रेजुएशन की 7231 सीटों पर प्रवेश होना है. इसको लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रवेश निदेशक प्रोफेसर जेके प्रति के अनुसार पारंपरिक पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम पीजीटी-1 में शामिल किए गए हैं.

ऑनलाइन-ऑफलाइन मोड में होगा एग्जाम

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएशन के प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम में आयोजित की जाएगी. वहीं, पीजीएटी-2 में शामिल पारंपरिक पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा केवल ऑनलाइन मोड में होगी. सभी पाठ्यक्रमों की लिस्ट पीजीएटी 2025 की विवरण पुस्तिका में उपलब्ध है.

वहीं, प्रवेश निदेशक ने स्टूडेंट को सलाह दी है कि वह अपने मनपसंद विषय का कोड सावधानी से भरें. प्रवेश के किसी चरण में भी इसमें कोई बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा. वहीं, बीएड कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले आवेदक को संबंधित विभाग की एक अतिरिक्त परीक्षा देनी होगी.

जानें आवेदन फीस

पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रवेश लेने के लिए पाठ्यक्रमों के लिए 500 रुपए से लेकर 1600 रुपए तक के शुल्क लगाए गए हैं. आपको बता दें कि पीजीएटी-1 पाठ्यक्रमों के लिए अनारक्षित ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी की अभ्यर्थियों को 1000 रुपए एवं एससी-एसटी दिव्यांग वर्ग की अभ्यर्थियों को 500 रुपए का पंजीकरण शुल्क देना होगा.

वहीं, पीजीएटी एक में अनारक्षित ईडब्ल्यूएस ओबीसी वर्ग के पंजीकरण शुल्क 1600 रुपए हैं और एससी-एसटी दिव्यांग वर्ग के लिए 800 रुपए निर्धारित किए गए हैं. विदेशी नागरिक प्रवेश करने के लिए अलग से आवेदन करने होंगे. इसके लिए इसके लिए उन्हें इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने की जरूरत होगी.

300 अंको की होगी परीक्षा

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएशन की प्रवेश परीक्षा में मैक्सिमम मार्क 300 अंक होगा. इसमें 150 प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे. वहीं, 50 प्रश्न सामान्य जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिंदी, तार्किक और मानसिक क्षमता से संबंधित होंगे. एलएलएम, बीएड,एमएड व एमबीए को छोड़कर सभी पाठ्यक्रमों के लिए अनिवार्य होंगे. शेष 100 प्रश्न आवेदन की पसंद कार्यक्रम के अनुसार होंगे पेपर पैटर्न के बारे में अधिक जानकारी के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय की विवरण पुस्तिका को जरूर पढ़ें.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment