[ad_1]
Last Updated:
दिल्ली के एक इवेंट मैनेजर ने गाजियाबाद के एक होटल कमरा लेकर खूब शराब पी. वहां के स्टाफ को भी साथ में पिलाया. मैनेजर के पास महंगा मोबाइल देखकर उसकी नीयत खराब हो गयी. अगले दिन दोस्त के साथ मिलकर तीनों से…और पढ़ें

यूपी पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ा.
गाजियाबाद. दिल्ली के एक इवेंट मैनेजर ने गाजियाबाद के एक होटल कमरा लेकर खूब शराब पी. वहां के स्टाफ को भी साथ में पिलाया. मैनेजर के पास महंगा मोबाइल देखकर उसकी नीयत खराब हो गयी. अगले दिन दोस्त के साथ मिलकर तीनों से फिर शराब ली. मैनेजर के नशे में होने के बाद कांड कर डाला. गाजियाबाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर िलया है.
पुलिस के अनुसार दिल्ली के रहने वाले कोमल प्रसाद शर्मा उनका बेटा दीपक शर्मा 6 अप्रैल को काम के संबंध में गया था, जो वापस नहीं आया था उसके बेटे दीपक का मोबाइल 07 अप्रैल के दोपहर के बाद स्विच आफ होने के कारण कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा था. 09 अप्रैल को दीपक की बॉडी घिटौरा जंगल के गड्ढों में पड़ी मिली थी.
थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस व मैनुअल इन्पुट 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर दिया. मामले में अभियुक्त अभिषेक तथा रवि को रंजीत गेट के पास थाना क्षेत्र ट्रोनिका सिटी से गिरफ्तार किया गया.
शराब पिलाना पड़ा भारी
अभियुक्त अभिषेक ने बताया कि वो डी.के. रेसीडेंसी अंकुर विहार गाजियाबाद में करीब 01 महीने से हाऊस कीपिंग का काम करता था. 6 अप्रैल को दीपक नाम का एक लड़का आया था, जिसे कमरा नं0 204 में ठहराया गया था. दीपक ने शराब पी रखी थी और मुझे भी अपने साथ शराब पिलायी थी. मैंने इसके पास महंगा मोबाइल फोन व पैसे देखे थे. मैं अपनी ड्यूटी समाप्त करके चला गया था. भागमल वाटिका पर दोस्त रवि मिला था मैंने उससे बताया था .
प्लान कर ले गया था
उसे मैं साथ लेकर आऊंगा और साथ खायेंगे पियेंगे. जब उसे नशा हो जाएगा, तब उसका मोबाइल व पैसे भी ले लेंगे और उसे पता भी नहीं चलेगा. ऐसा ही किया. हम तीनों ने बैठकर शराब पी. दीपक को ज्यादा नशा होने लगा था. हम दोनों से चिपट रहा था. जब हमने दीपक का विरोध किया तो दीपक ने धमकी दी की तुम्हारी पुलिस से शिकायत करुंगा. हमें लगा की हम फंस जाएंगे. इसके बाद हत्या कर दी और मोबाइल झाडि़यों में छिपाकर भाग गए.
[ad_2]
Source link