[ad_1]
Last Updated:
Delhi Crime: दिल्ली-एनसीआर में खूनी खेल से हड़कंप मच गया है. दिल्ली के दो अलग-अलग इलाकों में हत्या की खबर आ रही है. पुलिस ने एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, दूसरे में धरपकड़ जारी है. पूरा मामला जानते…और पढ़ें

दिल्ली में हत्या ने मचाई सनसनी. (Representational Picture)
Delhi Crime: दिल्ली में दो अलग-अलग हत्याकांड ने झकझोर दिया है. सीलमपुर एरिया में गुरुवार को 17 साल के एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई. वहीं, दूसरी घटना 14 अप्रैल की बताई जा रही है. एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी रिजवान को हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार कर लिया है. दोनों घटनाएं अलग-अलग दिनों की हैं, मगर दिल्ली में लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ी करती हैं. विस्तार से जानते हैं पूरा मामला.
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के जीटीबी एंक्लेव की रहने वाली युवती की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस लगातार जांच कर रही थी. गुरुवार को पुलिस सफलता हाथ लगी. आरोपी प्रेमी युवक को पुलिस ने करनाल से गिरफ्तार किया. पूछताछ में युवक ने हत्या की बात कबूल कर ली. साथ ही बताया कि उसने युवती को क्यों मारा.
सोशल मीडिया से प्यार
पूलिस की पूछताछ में रिजवान ने बताया कि वह आनंद विहार में वेल्डिंग का काम करता था. तीन महीने पहले सोशल मीडिया के जरिए युवती से दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई, मगर उसे शक था कि उसके प्यार में किसी तीसरे की इंट्री हो चुकी है और उसकी प्रेमिका उसे धोखा दे रही है. गुस्से में उसने हत्या की साजिश रची.
धायं-धायं दाग दी गोली
रिजवान ने बताया कि उसने पिस्तौल और कारतूस का इंतजाम किया. प्रेमिका को युवती को 14 अप्रैल की शाम 8 बजे एक जगह बुलाया. वहां दोनों के बीच बहस होने लगी. फिर गुस्से में रिजवान ने पिस्तौल निकाली और युवती के सीने में गोली दाग दी. युवती की मौके पर ही मौत हो गई.
चाकू मारकर हत्या
दूसरी घटना सीलमपुर इलाके की है. गुरुवार शाम 17 साल के कुणाल नाम के नाबालिग की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि शाम 7:30 बजे जे-ब्लॉक में चाकूबाजी की सूचना मिली. घायल लड़के को जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने देर रात सड़क जाम कर हंगामा किया. पुलिस ने मौके पर क्राइम टीम बुलाकर जांच शुरू की. हत्यारे की तलाश में पुलिस की टीमें छानबीन कर रही हैं.
[ad_2]
Source link