[ad_1]
Last Updated:
विद्या बालन बॉलीवुड की उन हसीनाओं में से एक हैं, जो अपनी हर बात बड़ी ही बेबाकी से रखती हैं. अपने अब तक के करियर में उन्होंने जितना काम किया, खूब वाहवाही लूटी. लेकिन एक बार एक्ट्रेस के लिए इंटीमेट सीन करना जी का जंजाल बन गया था. दरअसल, उनका को-स्टार बिना ब्रश किए ही सेट पर आ गया था. जाने क्या है माजरा.

नई दिल्ली. केरल और मलयालम से जुड़े होने के बावजूद विद्या बालन ने बॉलीवुड में अपनी धाक जमाई है.वो बात अलग है कि उन्होंने अपने सिने करियर की शुरुआत साउथ से ही बनाई है. लेकिन ‘डर्टी पिक्चर’ के बाद तो वह मेकर्स की पहली पसंद ही बन गई थी. लेकिन एक्ट्रेस का कहना है कि एक बार तो उनका एक को-स्टार बिना ब्रश किए ही सेट पर आ गया था, जबकि एक्ट्रेस को उनके साथ इंटीमेट सीन शूट करना था.

अपने करियर की शुरुआत में, विद्या बालन ने काफी रिजेक्शन भी झेला है. लोग उन्हें मनहूस मानने लगे थे. इस वजह से उन्हें कई फिल्मों से बाहर निकाल दिया गया था. विद्या रिजेक्शन से इतना तंग आ गई थी कि एक बार तो 6 महीने तक उन्होंने आईने में अपना चेहरा देखने से इनकार कर दिया था.

आज विद्या बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस बन गई हैं, जो अपने दम पर हिट फिल्में दे सकती हैं. विद्या बालन ने थ्रिलर फिल्म कहानी में एक गर्भवती महिला के रूप में पर्दे पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और साबित कर दिया था कि वह एक्टिगं में माहिर हैं.

विद्या बालन के पास अब भारतीय फिल्म उद्योग में 20 साल का एक्सपीरियंस है. उन्होंने फिल्म ‘परिणीता’ से अपने करियर की शुरुआत की और सैफ अली खान और संजय दत्त के साथ काम किया था. इस फिल्म में भी उनके काम को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में उन्होंने संजय दत्त के साथ कई सीन शूट किए थे.

हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में विद्या बालन से पूछा गया कि क्या उन्हें एक एक्ट्रेस के तौर पर कोई सलाह मिली है. सवाल यह था कि क्या उन्हें हर सीन या लुक से पहले ऐसी कोई सलाह मिली है. विद्या बालन ने कुछ ऐसी बातों के बारे में बताया जो एक महिला होने के नाते शूटिंग से पहले ध्यान में रखती हैं.

विद्या बालन ने अपनी बात रखते हुए बताया कि वह बहुत आशावादी हैं. उन्हें खुद पर बहुत भरोसा है. कई लोगों ने उन्हें वजन कम करने वगैरह की सलाह दी थी, उन्हें ऐसा कभी नहीं लगा कि उनमें कोई और कमी है. विद्या बालन को लगता है कि इसी रवैये ने उन्हें आगे बढ़ने में मदद की है. उनका मानना है कि इस तरह की चीजों का उन पर बतौर एक्ट्रेस असर नहीं पड़ता.

इसी इंटरव्यू में एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या इंटीमेट सीन करने में उन्हें कभी कोई दिक्कत हुई है. इस पर विद्या बालन ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा, ‘एक बार हुई थी, जब मेरा एक को-स्टार चाइनिज खाकर सेट पर आया था. उसने अपने दांत तक ब्रश नहीं किए थे. मुझे उसके साथ एक इंटीमेट सीन शूट करना था.

हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत में विद्या ने बताया कि शूटिंग के दौरान एक्टर ने चाइनीज खाना खाया था और ब्रश भी नहीं किया था, और उस सीन में उन्हें एक-दूसरे के काफी करीब आना था. विद्या ने कहा, ‘मैं बहुत नई थी, बहुत डरी हुई थी. मैंने मन ही मन सोचा कि क्या तुम्हारा पार्टनर नहीं है? मैंने उन्हें मिंट तक नहीं दी.
[ad_2]
Source link