[ad_1]
सिडनी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का नाम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी है. भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज एलन बॉर्डर के के सम्मान में इस सीरीज यह नाम दिया गया है. 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इसे भारत से जीता. सिडनी में सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला गया जो महज तीन दिन में भारतीय टीम हार गई. 3-1 से ट्रॉफी जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया को यह ट्रॉफी देने के लिए गावस्कर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टेज पर आने का निमंत्रण नहीं दिया. इस बात को भारतीय दिग्गज नाखुश दिखे.
गावस्कर ने अपने और एलेन बॉर्डर के नाम पर दी जाने वाली ट्रॉफी ऑस्ट्रेलियाई टीम को देने के लिए बुलाये नहीं जाने पर नाराजगी जताई है. पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में हार झेलने वाली ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारत को छह विकेट से हराकर 2014 के बाद पहली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती. एलन बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रॉफी दिया जबकि उस समय मैदान पर मौजूद होने के बावजूद गावस्कर को बुलाया नहीं गया.
गावस्कर ने बाद में कोड स्पोटर्स से कहा ,‘ मुझे प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी में जाकर खुशी होती. आखिरकार यह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी है और ऑस्ट्रेलिया और भारत से जुड़ी है. मैं मैदान पर ही था. मुझे फर्क नहीं पड़ता कि ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया को दी जा रही थी. उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेला और जीते. ठीक है. सिर्फ इसलिए कि मैं एक भारतीय हूं. अपने अच्छे दोस्त एलन बॉर्डर के साथ ट्रॉफी प्रदान करके मुझे खुशी होती.’’
भारत और ऑस्ट्रेलिया 1996-97 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेल रहे हैं. इस बार पांच मैचों की सीरीज में पिछले सप्ताह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक का दर्शक संख्या का रिकॉर्ड टूटा है. साल 2014 के बाद से ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में भारत के खिलाफ लगातार हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने अपने घर पर 2016 में और फिर ऑस्ट्रेलिया में 2018, 2020 में सीरीज जीतकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. 2022 में भारत में खेली गई सीरीज में भी भारतीय टीम को जीत मिली थी.
FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 12:43 IST
[ad_2]
Source link