Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Breast Cancer Symptoms: ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होने वाले कैंसर में सबसे आम है. इसे आप समय रहते पहचान लें तो इलाज सही तरीके से हो सकता है. इसके सफल होने की संभावना भी काफी बढ़ जाती है. महिलाओं में ब्रेस्ट कैं…और पढ़ें

इस उम्र की महिलाओं में बढ़ जाता है ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा, Breast में दिखें ये 8 लक्षण तो भागें डॉक्टर के पास

ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होने वाला बेहद कॉमन कैंसर है.

Breast Cancer Symptoms: दुनिया में कई तरह के कैंसर हैं, जिसमें महिलाओं में होने वाले कैंसर में ब्रेस्ट कैंसर बेहद कॉमन है. लगातार इसके मामले देश में बढ़ते जा रहे हैं. यह सबसे ज्यादा महिलाओं को अपनी चपेट में लेता है. इन दिनों मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान भी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और अपना ट्रीटमेंट करा रही हैं. कैंसर का इलाज शुरुआती स्टेज में संभव है, लेकिन स्टेज तीन और चार में पहुंच जाने पर इसका इलाज शुरू करना और इससे उबर पाना काफी मुश्किल हो जाता है. हालांकि, ब्रेस्ट कैंसर में बेहतर ट्रीटमेंट, प्रॉपर मेडिकेशन, कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी आदि मिले तो मरीज ठीक हो सकता है. अधिक देर होने पर कई महिलाओं को अपनी जान भी गंवानी पड़ जाती है.

ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षण (Early signs of Breast cancer in women)
हालांकि, यदि फर्स्ट स्टेज में ही इसके शुरुआत लक्षणों को पहचान कर इलाज शुरू कर दिया जाए तो मरीज को नई जिंदगी मिल जाती है. कई बार लोगों को इसकी उचित जानकारी नहीं होती है. इस कारण से इलाज में देरी होती है, जिसका नतीजा आगे चलकर भयावह निकलता है. सीके बिरला अस्पताल के डॉ. रोहन खंडेलवाल कहते हैं कि ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होने वाले कैंसर में सबसे आम है. यह पुरुषों में भी हो सकता है. इसे आप समय रहते पहचान लें तो इलाज सही तरीके से होता है और इसके सफल होने की संभावना भी काफी बढ़ जाती है. ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआत लक्षण इस प्रकार हैं-

-स्तन (Breast) में या बगल में गांठ महसूस होना. इसमें आमतौर पर दर्द नहीं होता है. हालांकि, सभी गांठें कैंसर नहीं होतीं, फिर भी जांच जरूर कराएं, ताकि मालूम हो सके कि ये कैंसर है या नहीं.

– स्तन के आकार या आकृति में बदलाव होना भी एक संकेत हो सकता है.

-इसके अलावा, त्वचा का लाल होना, गड्ढे पड़ना, ब्रेस्ट की स्किन नारंगी के छिलके जैसी दिखना, स्तन कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं.

– कई बार ब्रेस्ट कैंसर होने पर निप्पल से स्राव होता है. इसमें खिंचाव आना, स्राव खून या अन्य तरल पदार्थ हो, तो यह गंभीर बात है.

-अगर ब्रेस्ट में दर्द लंबे समय तक हो और इसका संबंध पीरियड्स से न हो तो चेकअप जरूर कराएं. बगल में सूजन या बढ़े हुए लिम्फ नोड्स ब्रेस्ट कैंसर का संकेत हो सकते हैं.

ब्रेस्ट कैंसर का उपचार

ब्रेस्ट कैंसर का उपचार कई तरह से किया जा सकता है. इसमें पहले सर्जरी के जरिए ट्यूमर हटाया जाता है. इसके अलावा, मरीज को रेडिएशन थेरेपी दी जाती है. इसमें घातक कैंसर कोशिकाओं को खत्म करने के लिए विकिरण (radiation) का उपयोग किया जाता है. कीमोथेरेपी की जाती है, जिसमें दवाओं के जरिए कैंसर कोशिकाओं को नष्ट किया जाता है. उनकी वृद्धि को रोकता है. हार्मोन थेरेपी से भी इसका उपचार किया जा सकता है. इसमें हॉर्मोन एस्ट्रोजन या प्रोजेस्टेरोन के प्रभाव को कम किया जाता है, जिससे कैंसर की वृद्धि पर नियंत्रण पाया जाता है.

किस उम्र में होता है ब्रेस्ट कैंसर होने का अधिक खतरा
-50 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर का खतरा अधिक होता है. परिवार में किसी को ब्रेस्ट कैंसर हुआ हो, तो भी इसके होने की आशंका बढ़ जाती है.

-कई बार हॉर्मोनल कारण से भी ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है. इसमें जल्दी पीरियड्स शुरू होना, हार्मोन एस्ट्रोजन के लंबे समय तक संपर्क में रहने से कैंसर का खतरा बढ़ सकता है.

-जो महिलाएं अधिक शराब पीती हैं, एक्सरसाइज नहीं करती हैं, वजन अधिक होता है, खासकर मेनोपॉज के बाद, तो ब्रेस्ट कैंसर के जोखिम को बढ़ाते हैं.

-स्तन कैंसर के इन लक्षणों और कारणों को जानकर समय रहते आप इसकी पहचान कर लें तो इलाज सफल हो सकता है.

इनपुट-आईएएनएस

इसे भी पढ़ें: बिना 1 रुपया खर्च किए रुकेगा बालों का झड़ना, एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने बताए हेयर फॉल रोकने के 5 आसान तरीके

homelifestyle

इस उम्र में बढ़ जाता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा, Breast में दिखते हैं ये लक्षण

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment