Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को कहा अलविदा, बन गईं साध्वी! इन फिल्मों में किया काम

हाइलाइट्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस इशिका तनेजा ने इंडस्ट्री को कहा अलविदा.इशिका तनेजा ने गुरु दीक्षा ले ली है.

जबलपुरः फिल्म अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड टूरिज्म इशिका तनेजा ने अब फिल्मी दुनिया की चकाचौंध को अलविदा कहकर मानव सेवा और सनातन धर्म के कार्य के लिए अध्यात्म की ओर कदम बढ़ाने जा रही हैं. इशिका ने द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज से जबलपुर में गुरुदीक्षा ली. गुरुदीक्षा लेने के बाद अभिनेत्री ने कहा कि अभी तक वह फिल्मी नगरी या अन्य कार्यों में नेम और फेम के लिए भाग रही थीं. लेकिन नेम और फेम तो बहुत कमा लिया पर आत्म शांति और मन की संतुष्टि नहीं मिली. इसलिए अब सनातन धर्म और मानव सेवा के लिए कार्य करना है.

अभिनेत्री इशिका तनेजा ने ली गुरुदीक्षा
अपने जीवन में प्रकाश की तलाश में बॉलीवुड की अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड टूरिज्म रहीं इशिका तनेजा दिल्ली से जबलपुर पहुंचीं, जहां उन्होंने द्वारिका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती से गुरु दीक्षा ली. हालांकि दीक्षा देकर अपना शिष्य बनाने से पहले शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने पूर्व मिस वर्ल्ड टूरिज्म रही इशिका तनेजा के साथ शास्त्रार्थ कर उनकी जिज्ञासाओं को दूर किया और फिर उसके बाद गुरु मंत्र देकर अपना शिष्य बनाया.

आत्मशांति के लिए धर्म की राह पकड़ी
भगवा कपड़े पहनकर दीक्षा लेने पहुंचीं इशिका तनेजा ने शंकराचार्य से दीक्षा लेने की वजह बताते हुए कहा, ‘मैंने अपने लिए बहुत कुछ किया. कई अवार्ड जीते, कई रिकॉर्ड बनाए, लेकिन वो सफर बिल्कुल अलग था. क्योंकि उसमे नाम फेम तो था पर शांति और आत्म संतुष्टि नहीं थी इसलिए उस सफर को छोड़ अब आध्यात्म के सफ़र पर चलने का सोचा है. क्योंकि इस सफर में जो खुशी मिलती है, सनातन धर्म और लोगो की सेवा कर. उसकी तुलना किसी और खुशी से नहीं जा सकती है.

इन फिल्मों में किया काम
इशिका तनेजा साल 2017 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म इंडिया का खिताब जीत चुकी हैं. 2018 में मलेशिया के मेलाका में आयोजित मिस वर्ल्ड टूरिज्म में तनेजा को बिजनेस वुमन ऑफ द वर्ल्ड का भी ताज पहनाया गया. 100 वुमेन अचीवर्स ऑफ इंडिया के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है. इशिका तनेजा फिल्म इंदू सरकार, हद और दिल मंगदी जैसी फिल्मों में काम किया है.

फिल्मी दुनिया में कभी सुकून नहीं मिला
वहीं फिल्मी लाइम लाइट की दुनिया से अध्यात्म की ओर रुख करने पर इशिका तनेजा ने कहा कि फिल्मी दुनिया में उन्हें सुख और सुकून शांति कभी नहीं मिला. इसलिए फिल्मी दुनिया पूरी तरह छोड़ दिया. आजकल फिल्म जिस प्रकार से बन रही. ओटीटी पर आने के बाद तो मुझे कभी सुकून नहीं मिला. इसलिए मैं अलग-अलग धर्म स्थलों में घूम-घूमकर एक अलग रास्ता ढूंढ रही थीं. अब वह रास्ता अध्यात्म का है, धर्म का है, अब गुरु दीक्षा लेने के बाद बस यही कार्य करना है, जिससे सनातन धर्म और मानव सेवा का भला हो.

Tags: Bollywood news, Jabalpur news

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment