Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Australia Kangaroo in Kanpur : कानपुर प्राणी उद्यान में गुजरात से आए इस जीव के दो जोड़े आकर्षण का केंद्र बन गए हैं. एक सफेद और एक ग्रे जोड़ा है. उत्तर भारत का इकलौता जू है जहां अब ये प्रजाति भी मौजूद है.

X

इस काम के लिए नहीं जाना पड़ेगा ऑस्ट्रेलिया, गुजरात के रास्ते कानपुर पहुंचा ये मेहमान

वालाबी

हाइलाइट्स

  • कानपुर जू में कंगारू के दो जोड़े आकर्षण का केंद्र बने.
  • एक सफेद और एक ग्रे रंग का कंगारू जोड़ा है.
  • उत्तर भारत का इकलौता जू जहां कंगारू प्रजाति है.

कानपुर. यूपी के कानपुर प्राणी उद्यान में गुजरात से कई नए मेहमान आए हैं. इनमें एक सबसे खास हैं जो इन दिनों चर्चा में हैं. कानपुर प्राणी उद्यान में पहली बार आए कंगारू के दो जोड़े आकर्षण का केंद्र बन गए हैं. इन्हें बड़ी संख्या में जीव प्रेमी देखने पहुंच रहे हैं. एक सफेद रंग का जोड़ा है और दूसरा ग्रे रंग का जोड़ा है. अब आपको कंगारू देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने की जरूरत नहीं है. ये आपके लिए खुद चलकर कानपुर महानगर में बने प्राणी उद्यान आए हैं.

एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम

मूल रूप से इन्हें वालाबी कहा जाता है. ये कंगारू प्रजाति के वन्य जीव हैं जो मुख्यता ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं. कंगारू शाकाहारी होते हैं और पेड़-पौधों की पत्तियां ही खाते हैं. कानपुर का प्राणी उद्यान उत्तर भारत का इकलौता चिड़ियाघर है जहां ये वन्य जीव लाए आए हैं. यही कारण है कि इन्हें देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में कानपुर के इस प्राणी उद्यान में आ रहे हैं. एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत गुजरात के जामनगर प्राणी उद्यान से कानपुर प्राणी उद्यान में कई वन्य जीव लाए गए हैं, जिसमें मुख्य रूप से वालाबी, जेब्रा और मकाऊ शामिल हैं. ये सभी वन्य जीव बेहद खास हैं.

क्या बोले जू रेंजर

कानपुर प्राणी उद्यान के जू रेंजर नावेद इकराम कहते हैं कि अब कानपुर के लोग ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले छोटे कंगारू का दीदार यहीं कर सकते हैं. यहां दो जोड़ ले गए हैं जिसमें एक व्हाइट जोड़ा है और दूसरा ग्रे जोड़ा है. कानपुर उत्तर भारत का इकलौता जू है जहां पर अब कंगारू की ये प्रजाति मौजूद हैं. नावेद कहते हैं कि ये हमारे और कानपुर के लिए गर्व की बात है. इन्हें देखने बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं.

homeuttar-pradesh

इस काम के लिए नहीं जाना पड़ेगा ऑस्ट्रेलिया, कानपुर में दिल चुरा रही ये चीज

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment