Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

चंदौली जिले के सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के बसनी गांव में आजादी के बाद पहली बार एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. यहां अब एक आधुनिक सरकारी अस्पताल का निर्माण तेजी से हो रहा है, जो जल्द ही गांव के लोगों के लिए ख…और पढ़ें

चंदौली जिले के सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के बसनी गांव में आजादी के बाद पहली बार एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. यहां अब एक आधुनिक सरकारी अस्पताल का निर्माण तेजी से हो रहा है, जो जल्द ही गांव के लोगों के लिए खुलने वाला है. इस अस्पताल में सामान्य से लेकर गंभीर बीमारियों तक का इलाज उपलब्ध होगा. यह पहल ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में एक अच्छी कदम मानी जा रही है.

गांव में अस्पताल न होने की वजह से लोगों को कई दशकों तक तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. सबसे बड़ी समस्या तब होती थी. जब किसी को सांप काट लेता या बिच्छू डंक मार देता था. गांव के आसपास कोई स्वास्थ्य केंद्र न होने के कारण मरीजों को चंदौली जिला अस्पताल या फिर मुगलसराय महिला अस्पताल ले जाना पड़ता था, जो 20 से 30 किलोमीटर दूर हैं. इस दौरान कई बार मरीजों की जान चली जाती थी. क्योंकि समय पर इलाज नहीं मिल पाता था.

24 घंटे चिकित्सा सेवा रहेगी उपलब्ध 
अब जब बसनी गांव में ही एक सरकारी अस्पताल बन रहा है, तो गांव वालों को बड़ी राहत मिलेगी. इस अस्पताल में इलाज की सभी बुनियादी सुविधाएं होंगी, जैसे प्राथमिक चिकित्सा, दवाइयां, टीकाकरण, मातृत्व सेवा और आकस्मिक चिकित्सा सेवाएं. अस्पताल परिसर में ही डॉक्टरों और स्टाफ के लिए सरकारी आवास भी बन रहा है.जिससे यहां 24 घंटे चिकित्सा सेवा उपलब्ध रह सकेगी.

जीवन की एक नई उम्मीद
लोकल 18 के संवाददाता ने ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान पाया कि गांव के लोगों में इस निर्माण को लेकर काफी उत्साह है. बुजुर्गों ने कहा कि उन्होंने पहली बार अपने गांव में ऐसा विकास देखा है. महिलाएं भी खुश हैं, क्योंकि अब उन्हें प्रसव के समय दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा. गांव के युवाओं ने कहा कि ये अस्पताल हमारे लिए सिर्फ ईंट-पत्थर की इमारत नहीं है, बल्कि जीवन की एक नई उम्मीद है.

दर्जनों गांवों को पहुंतेगा फायदा 
वहीं, अस्पताल के मुंशी सुनील सिंह ने लोकल 18 से कहा कि निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और अगले कुछ महीनों में अस्पताल पूरी तरह से कार्यशील हो जाएगा. इस पहल से न केवल बसनी गांव, बल्कि आसपास के दर्जनों गांवों को भी फायदा पहुंचेगा. यह अस्पताल गांव के लिए एक नई शुरुआत है, जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने का संकेत देता है.

homeuttar-pradesh

इस गांव में पहली बार बन रहा सरकारी अस्पताल, नहीं होगी इलाज के लिए जद्दोजहद

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment