[ad_1]
Last Updated:
accident proof car: रोड एक्सीडेंट में आए दिन लोगों की जान जाती रहती है. एक्सीडेंट रोकने के तमाम प्रयासों के बाद…..

स्मार्ट कार
महराजगंज: पहले की तुलना में अब ज्यादा लोगों के पास यातायात के साधन उपलब्ध हैं. सिर्फ टू व्हीलर ही नहीं बल्कि फोर व्हीलर भी काफी लोगों के पास है. सड़क पर देखें तो बड़ी संख्या में टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहन दिखते हैं. वाहनों की संख्या ज्यादा होने से रोड एक्सीडेंट भी बढ़े हैं. सोशल मीडिया और अन्य दूसरे अन्य माध्यमों से आए दिन गाड़ियों से होने वाली दुर्घटनाओं की खबरें आती रहती हैं. इन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान तक चली जाती है. इन घटनाओं को देखते हुए और इस चुनौती से निपटने के लिए महराजगंज जिले के सिसवा के स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल के छात्र अमित साहनी ने एक ऐसी स्मार्ट कार बनाई है जो दुर्घटना की स्थिति में वाहन को नियंत्रित करती है.
गाड़ी में लगा डिटेक्टर करता है खतरे से अलर्ट
स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल में कक्षा आठवीं के छात्र अमित साहनी ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए उन्होंने स्मार्ट कार यातायात बनाया है. उन्होंने इस स्मार्ट कार को अपने विद्यालय में हुए साइंस कार्निवल के दौरान बनाया जिसे लोगों ने बहुत ही पसंद किया. देखने वालों ने स्टूडेंट अमित साहनी की सोच और उनकी प्रतिभा को भी सराहा. उन्होंने बताया कि इस स्मार्ट कार को दुर्घटनाओं के दौरान वाहन को नियंत्रित करने के लिए तैयार किया गया है. एक निश्चित दूरी पर यदि कोई गाड़ी आती है तो इस स्मार्ट कार में लगे डिटेक्टर से कार को एक अलर्ट मिलता है. कार को अलर्ट मिलने के साथ ही यह गाड़ी जरूरत के अनुसार नियंत्रित भी हो जाती है जिससे दुर्घटना की स्थिति में बचा जा सकता है.
विद्यालय प्रशासन की मदद से अमित ने बनाया स्मार्ट कार
अमित साहनी की बात करें तो वह पढ़ाई के साथ-साथ अन्य दूसरी एक्टिविटीज में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और अपनी प्रतिभा को निखारते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने विद्यालय में हुए साइंस कार्निवल के दौरान यह स्मार्ट कार बनाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. इस स्मार्ट कार से सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है और इसके साथ ही वाहन को नियंत्रित करने में भी सुविधा होती है.
अमित साहनी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में विद्यालय प्रशासन और विद्यालय में मौजूद लैब का बहुत ही योगदान रहा है. विद्यालय के अध्यापकों की निगरानी और उनकी मदद से उन्होंने इस स्मार्ट कार को तैयार किया है जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके.
[ad_2]
Source link