Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

जयपुर. जयपुर अपनी ऐतिहासिक इमारतों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है चाहे दिन हो या रात हो यहां की ऐतिहासिक इमारतों की सुंदरता हमेशा बरकरार रहती हैं लेकिन रात के समय यहां की इमारतों पर विशेष लाइटिंग होती हैं जिससे उनकी सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं. अभी राजधानी जयपुर में राइजिंग राजस्थान समिट चल रहा है इसलिए सभी ऐतिहासिक इमारतों पर बेहतरीन लाइटिंग की गई है.

जयपुर में किलो-महलों के अलावा कुछ ऐसी इमारतें भी हैं जिन्हें कुछ वर्षों पहले तैयार किया गया है लेकिन उनका लुक बिल्कुल हेरिटेज की तरह है जिसे देखकर लगता है कि यह इमारत भी वर्षों पुरानी है. ऐसे ही जयपुर के जवाहर सर्किल पर बना पत्रिका गेट जहां पर्यटकों की अब सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ती है. खासकर रात के समय यहां लोग दूर-दूर से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने पहुंचते हैं. साथ ही चटपटे व्यंजनों का भी खूब आनंद लेते हैं. जयपुर का पत्रिका गेट जिसे लोग जयपुर का दूसरा हवा महल कहते हैं साथ ही इसे जयपुर का नौवां द्वार भी कहां जाता है.

क्यों खास हैं जयपुर का पत्रिका गेट
आपको बता दें पत्रिका गेट का निर्माण 2016 में किया गया, 2020 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस गेट का उद्घाटन किया था. पत्रिका गेट सुंदर वास्तुकला के नायाब नमूने वाला एक बड़ा द्वार है और इस जगह पर सभी प्रकार के आयु वर्ग के लोगों इसका दिदार करने आते हैं. जैसे-जैसे शाम ढलती है इस गेट की सुंदरता और बढ़ने लगती है और रात के समय यह गेट जुगनू की तरह चमकता है. पत्रिका गेट के चारों तरफ एक पार्क बना हुआ है. पार्क के किनारे पर यह सुंदर गेट बना हुआ है, अभी राइजिंग राजस्थान समिट के चलते इसे खास तरह से सजाया गया है जिससे इसकी सुंदरता और बढ़ गई है, साथ ही पत्रिका गेट पर ही शाम के 8 बजे पार्क में एक फाउंटेन शो का भी आयोजन किया जाता है, जिसे देखने के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगता है. इस गेट पर हर समय फोटोग्राफी करने वाले प्रेमियों की भीड़ लगी रहती है. यहां लोग जमकर फोटोग्राफी करते हैं. साथ ही यहां प्रोफेशनल फोटोशूट, वेव सीरीज और फिल्मों, एल्बमों की शूटिंग भी यहां खूब होती हैं यहां बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए भी पहुंचते हैं.

नायब है पत्रिका गेट की वास्तुकला
जयपुर की अन्य ऐतिहासिक इमारतों की तरह पत्रिका गेट की वास्तुकला भी नायब हैं, पत्रिका गेट के प्रत्येक स्तंभ पर राजस्थान राज्य के विभिन्न हिस्सों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण चित्रों का चित्रित किया गया है. जो बेहद सुंदर दिखाई देता है. पत्रिका गेट को डिजाइन करते समय नौ सूत्री वास्तु सिद्धांत पर विशेष रूप ध्यान दिया गया था. इस गेट में कुल नौ मंडप है, प्रत्येक मंडप 9 फीट चौड़ा है. गेट की चौड़ाई 81 फीट और ऊंचाई 108 फीट है, जो कि चारदीवारी वाले शहर के प्रमुख बाजारों की चौड़ाई से मेल खाती है. पत्रिका गेट जयपुर का दक्षिणी द्वार हैं और साथ ही जवाहर सर्किल पार्क का प्रवेश द्वार भी है, जवाहर सर्किल को ट्रैफिक सिग्नल पर एशिया का सबसे बड़ा गोलाकार पार्क माना जाता है, साथ ही यहां पर गेट के पीछे समय समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है. जिसे देखने के लिए यहां लोगों की जमकर भीड़ उमड़ती है.

Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment