Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

इस घर में बिल्ली खोलती है गेट, देखें गाजियाबाद का वायरल वीडियो

गाजियाबाद: इंसानों और जानवरों के बीच दोस्ती और इमोशन के आपने तमाम किस्से देखे और सुने होंगे. कई किस्से ऐसे हैं जब किसी के पालतू बैल या गाय ने अपने मालिक पर खतरा महसूस करते ही सामने वाले हमला बोल दिया. इसी तरह कुत्तों के तमाम किस्से हैं जब वो अपने मालिक के प्रति वफादारी में अपने जान की बाजी तक लगा देते हैं. इसके अलावा नेवले का अपने मालिक के कहने पर किचन से रोटी निकालकर लाना और तोते का घर वालों को आगंतुक के बारे में बताना इस तरह के तमाम वीडियो आपने जरूर देखे होंगे. अब गाजियाबाद के इंदिरापुरम के वैशाली इलाके के निवासी और उनके बिल्ली का वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा.

सोशल मीडिया पर आपने सभी जानवरों के तमाम वीडियो देखे होंगे जब दुबई और कई देशों में लोग शेर के साथ अपने सोफे पर बैठे दिख जाते हैं. इसके अलावा तमाम पालतू जानवर लोगों के साथ ऐसे रहने लग जाते हैं जैसे वो जानवर होते हुए भी अपने मालिक की पूरी बात सुन और समझ रहे हैं. हम जिस वीडियो के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसमें एक बिल्ली अपने मालिक के आने पर दरवाजा खोलती हुई दिख रही है. शायद आपको यकीन ना हो रहा हो तो वीडियो देखकर आपको यकीन हो जाएगा.

वायरल हो रहे वीडियो मे एक महिला दरवाजे के बाहर खड़े होकर अपनी पालतू बिल्ली को बोलती है कि खोलो आकर. मजेदारा बात है कि बिल्ली तुरंत उस महिला की बात मान कर आती है और दरवाजे पर चढ़ती है और एकदम इंसानों की तरह ही दरवाजे की कुंडी खोल देती है. यह वीडियो देख कर आपको बड़ा ही मज़ा आएगा. सच ही कहा गया है कि जानवरों में बड़ी समझ होती है. जैसा सिखा दो एकदम वैसे ही सीख जाते हैं. इसी तरह कई गाय और बंदर हैं जो नल चलाकर खुद से पानी पीते हुए कई बार दिख जाते हैं. कुछ बंदर तो ऐसे भी हैं जो पानी पीने के बाद नल की टोंटी को बंद करते हुए दिख जाते हैं.

FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 22:06 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment