[ad_1]
Last Updated:
Changeri Ke Fayde: चांगेरी औषधीय गुणों से भरपूर एक पौधा है. यह पौधा पाचन सुधारने, ल्यूकोरिया से राहत दिलाने, त्वचा पर निखार लाने और इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मददगार है. आयुर्वेद में इसे प्राकृतिक टॉनिक मा…और पढ़ें

चांगेरी के पत्तों का इस्तेमाल आयुर्वेद में खूब किया जाता है.
हाइलाइट्स
- चांगेरी पाचन सुधारने में बेहद मददगार है.
- चांगेरी त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकता है.
- चांगेरी इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है.
चांगेरी का वैज्ञानिक नाम ऑक्सालिस कॉर्निकुलाटा (Oxalis corniculate) है. यह एक बारहमासी पौधा है, जिसकी पत्तियां स्वाद में खट्टी होती हैं. यह आमतौर पर बगीचों, मैदानों और सड़क के किनारों में पाया जाता है. आयुर्वेद में चांगेरी का उपयोग पाचन समस्याओं, दस्त और बवासीर जैसी बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है. इसके पत्तों का उपयोग चटनी, सूप और अन्य व्यंजनों में भी किया जाता है.
आयुर्वेद के जानकारों की मानें तो इसका उपयोग महिलाओं में होने वाली ल्यूकोरिया यानी व्हाइट डिस्चार्ज की समस्या में भी किया जाता है. इसके पत्तों का रस मिश्री के साथ सेवन करने से ल्यूकोरिया के कारण होने वाली दर्द और हड्डियों की कमजोरी में राहत मिलती है. चांगेरी त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकती है. इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीफंगल गुण मुंहासे, काले धब्बे और त्वचा की जलन को कम करने में मदद कर सकते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
[ad_2]
Source link