Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

डायरेक्टर रजनीश घई ने बताया ‘120 बहादुर’ के कलाकारों ने ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट की टीम से हथियार और राइफल चलाने की ट्रेनिंग ली है. उन्होंने बताया कि वह खुद भी आर्मी फैमिली से आते हैं, इसलिए नियम और अनुशासन को जानते हैं. फिल्म में फरहान अख्तर लीड रोल में हैं.

ख़बरें फटाफट

इस जर्मन फिल्म के ट्रेनर से ली 120 Bahadur के एक्टर्स ने ट्रेनिंग, सीखी बॉडी लैंग्वेज, डायरेक्टर का खुलासाफरहान अख्तर ‘बहादुर 120’ में लीड रोल निभा रहे हैं.

मुंबई. फरहान अख्तर के स्टारर ‘120 बहादुर’ का हाल में टीजर रिलीज हुआ, जिसे ऑडियंस ने खूब पसंद किया. लोगों ने न सिर्फ इसके जोश और जज़्बे को सराहा, बल्कि इसमें दिखाए गए सैनिकों की कहानी और भावनाओं ने सबका दिल जीत लिया था. ऐसे में अब फिल्म के डायरेक्टर रजनीश ‘रैज़ी’ घई ने फिल्म की मेकिंग से जुड़ा एक और खुलासा किया है. फिल्म के डायरेक्टर रजनीश ‘रैज़ी’ घई, मेकिंग के बारे में बात करते हुए कहते हैं, “120 बहादुर में चार्ली कंपनी के सैनिकों का किरदार निभाने वाले कलाकार बेहतरीन हैं.”

रजनीश घई ने आगे कहा, “ज़्यादातर कलाकार पहली बार फ़िल्म में काम कर रहे हैं, उन्होंने पहले कभी कोई फ़िल्म नहीं की है. मैंने उन्हें एक बहुत ही कठिन प्रोसेस में से चुना है. हमने उसी अंतरराष्ट्रीय एक्शन टीम को लिया जिसने 2022 में आई ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ पर काम किया था, जिसने कई ऑस्कर जीते थे. वे महीनों तक भारत में रहे और हमारे लड़कों को हथियार चलाने, बॉडी लैंग्वेज, हाथ से हाथ मिलाने और 303 राइफल चलाने की इंटेंस ट्रेनिंग दी. एक्शन टीम और हमारी तरफ़ से काफ़ी तैयारी की ज़रूरत थी.”

रजनीश घई ने फिल्म से अपने कनेक्शन के बारे में कहा, “एक आर्मी बॉय होने के नाते, मैं सेना के जीवन की बुनियादी बातें, अनुशासन, बारीकियों और तौर-तरीकों को समझता हूं, और हमने यह सुनिश्चित किया है कि यह सब स्क्रीन पर पूरी तरह से दिखाई दे. मुझे लगता है कि सभी कलाकारों ने कमाल का काम किया है, और यह कुछ ऐसा है जिसे दुनिया बहुत जल्द देखेगी.”

13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 भारतीय सैनिकों की कहानी है ‘120 बहादुर’

फिल्म ‘120 बहादुर’ 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 भारतीय सैनिकों के असाधारण साहस को बयान करती है, जिन्होंने 1962 के वॉर के दौरान रेजांग ला की लड़ाई लड़ी थी. फिल्म में फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी की भूमिका निभाई है, जिन्होंने अपने जवानों के साथ मिलकर भारतीय सैन्य इतिहास की सबसे निर्णायक लड़ाइयों में से एक में हर मुश्किल का सामना किया था.

‘120 बहादुर’ की रिलीज डेट

बता दें कि इस फिल्म के दिल में एक दमदश पंक्ति गूंजती है: “हम पीछे नहीं हटेंगे.” इस फिल्म का डायरेक्शन रजनीश ‘रैज़ी’ घई ने किया है, और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट), और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फ़िल्म ‘120 बहादुर’ 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

इस जर्मन फिल्म के ट्रेनर से ली 120 Bahadur के एक्टर्स ने ट्रेनिंग

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment