[ad_1]
Last Updated:
डायरेक्टर रजनीश घई ने बताया ‘120 बहादुर’ के कलाकारों ने ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट की टीम से हथियार और राइफल चलाने की ट्रेनिंग ली है. उन्होंने बताया कि वह खुद भी आर्मी फैमिली से आते हैं, इसलिए नियम और अनुशासन को जानते हैं. फिल्म में फरहान अख्तर लीड रोल में हैं.

मुंबई. फरहान अख्तर के स्टारर ‘120 बहादुर’ का हाल में टीजर रिलीज हुआ, जिसे ऑडियंस ने खूब पसंद किया. लोगों ने न सिर्फ इसके जोश और जज़्बे को सराहा, बल्कि इसमें दिखाए गए सैनिकों की कहानी और भावनाओं ने सबका दिल जीत लिया था. ऐसे में अब फिल्म के डायरेक्टर रजनीश ‘रैज़ी’ घई ने फिल्म की मेकिंग से जुड़ा एक और खुलासा किया है. फिल्म के डायरेक्टर रजनीश ‘रैज़ी’ घई, मेकिंग के बारे में बात करते हुए कहते हैं, “120 बहादुर में चार्ली कंपनी के सैनिकों का किरदार निभाने वाले कलाकार बेहतरीन हैं.”
रजनीश घई ने फिल्म से अपने कनेक्शन के बारे में कहा, “एक आर्मी बॉय होने के नाते, मैं सेना के जीवन की बुनियादी बातें, अनुशासन, बारीकियों और तौर-तरीकों को समझता हूं, और हमने यह सुनिश्चित किया है कि यह सब स्क्रीन पर पूरी तरह से दिखाई दे. मुझे लगता है कि सभी कलाकारों ने कमाल का काम किया है, और यह कुछ ऐसा है जिसे दुनिया बहुत जल्द देखेगी.”
13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 भारतीय सैनिकों की कहानी है ‘120 बहादुर’
फिल्म ‘120 बहादुर’ 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 भारतीय सैनिकों के असाधारण साहस को बयान करती है, जिन्होंने 1962 के वॉर के दौरान रेजांग ला की लड़ाई लड़ी थी. फिल्म में फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी की भूमिका निभाई है, जिन्होंने अपने जवानों के साथ मिलकर भारतीय सैन्य इतिहास की सबसे निर्णायक लड़ाइयों में से एक में हर मुश्किल का सामना किया था.
‘120 बहादुर’ की रिलीज डेट
बता दें कि इस फिल्म के दिल में एक दमदश पंक्ति गूंजती है: “हम पीछे नहीं हटेंगे.” इस फिल्म का डायरेक्शन रजनीश ‘रैज़ी’ घई ने किया है, और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट), और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फ़िल्म ‘120 बहादुर’ 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
[ad_2]
Source link