[ad_1]
Last Updated:
एक नया नवेला एक्टर इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रहा है. इस स्टारकिड ने तहलका मचा दिया है. साथ ही साथ इनकी पर्सनल लाइफ की भी चर्चा चल रही है. 27 साल का हैंडसम हंक किसे डेट कर रहा है चलिए बताते हैं.

इस वक्त एक नए नवेले एक्टर ने धूम मचा रखी है. इस साल जो बड़े बड़े सुपरस्टार नहीं कर पाए वो इस नौसिखिए एक्टर ने कर दिखाया है. ये कोई और नहीं बल्कि अहान पांडे हैं. अहान की फिल्म सैयारा की धूम तो चारों तरफ मची हुई है.

सैयारा में अहान के अपोजिट अनीत पड्डा हैं और इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को मोहित सूरी ने बनाया है. फिल्म एक रोमांटिक स्टोरी है. इस बीच लोग अहान पांडे की गर्लफ्रेंड के बारे में खोज खबर निकाल रहे हैं.

वैसे तो अहान पांडे ने अभी तक अपनी निजी जिंदगी को लेकर कोई कमेंट नहीं किया है. एक वक्त था जब उनका नाम सुहाना खान संग जुड़ा था. मगर मीडिया गलियारों में एक हसीना को लेकर कहा जा रहा है कि वह अहान की गर्लफ्रेंड हैं. ये हैं श्रुति चौहान. जो पेशे से एक्टर हैं.

तमाम मीडिया गॉसिप्स की मानें तो अहान पांडे श्रुति चौहान चर्चा में हैं. 27 साल के अहान को लेकर कहा जा रहा है कि वह श्रुति को डेट कर रहे हैं. श्रुति ने बॉलीवुड फिल्म गली बॉय में काम किया है.

28 साल की श्रुति जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय में माया के किरदार में नजर आई थीं. वह जयपुर से आती हैं और उन्होंने आर्ट्स में ज्योति विद्यापीठ कॉलेज से पढ़ाई की है.

श्रुति चौहान म्यूजिक एल्बम हद से में भी कहर बरपा चुकी है. इस गाने को जुबिन नौटियाल ने गाया था. ये गाना ठीक ठाक रिस्पॉन्स लाने में सफल रहा था.

साथ ही साथ अहान पांडे की कथित गर्लफ्रेंड इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उन्हें 223K यूजर्स फॉलो करते हैं. उनकी एक से एक हसीन फोटो भी देखने को मिलती है.

श्रुति चौहान को बड़े बडे़ सितारे फॉलो भी करते हैं. खुशी कपूर, अलाया एफ, पलक तिवारी, ईशान खट्टर, अनन्या पांडे और अलीजेह अग्निहोत्री और सुहाना व आर्यन खान जैसे सितारे भी फॉलो करते हैं.

श्रुति ने हाल में ही सैयारा का इमोशनल रिव्यू भी किया था. उन्होंने कहा था कि ये मोहित सूरी का जादू है. जहां अनीत पड्डा ने काबिल-ए-तारीफ काम किया है. वहीं उन्होंने अहान पांडे के नाम के आगे लव यू और प्राउड करती हूं जैसी बातें लिखी थीं जिसके बाद सब उनकी डेटिंग की बातें करने लगे थे.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस से जुड़े सूत्रों ने इन रिलेशनशिप की खबरों को झूठा बताया था. वहीं, रेडिट पर BollyBlindsNGossip पेज पर अहान और श्रुति की डेटिंग की खबरें खूब चर्चा में रहीं.
[ad_2]
Source link