Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

एक नया नवेला एक्टर इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रहा है. इस स्टारकिड ने तहलका मचा दिया है. साथ ही साथ इनकी पर्सनल लाइफ की भी चर्चा चल रही है. 27 साल का हैंडसम हंक किसे डेट कर रहा है चलिए बताते हैं.

इस नीलम परी को डेट कर रहा नया नवेला सुपरस्टार! उम्र में बड़ी, अदाओं में टॉपम-टॉप, रणवीर की फिल्म में आ चुकी नजर

इस वक्त एक नए नवेले एक्टर ने धूम मचा रखी है. इस साल जो बड़े बड़े सुपरस्टार नहीं कर पाए वो इस नौसिखिए एक्टर ने कर दिखाया है. ये कोई और नहीं बल्कि अहान पांडे हैं. अहान की फिल्म सैयारा की धूम तो चारों तरफ मची हुई है.

Shruti Chauhan

सैयारा में अहान के अपोजिट अनीत पड्डा हैं और इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को मोहित सूरी ने बनाया है. फिल्म एक रोमांटिक स्टोरी है. इस बीच लोग अहान पांडे की गर्लफ्रेंड के बारे में खोज खबर निकाल रहे हैं.

Shruti Chauhan

वैसे तो अहान पांडे ने अभी तक अपनी निजी जिंदगी को लेकर कोई कमेंट नहीं किया है. एक वक्त था जब उनका नाम सुहाना खान संग जुड़ा था. मगर मीडिया गलियारों में एक हसीना को लेकर कहा जा रहा है कि वह अहान की गर्लफ्रेंड हैं. ये हैं श्रुति चौहान. जो पेशे से एक्टर हैं.

Shruti Chauhan

तमाम मीडिया गॉसिप्स की मानें तो अहान पांडे श्रुति चौहान चर्चा में हैं. 27 साल के अहान को लेकर कहा जा रहा है कि वह श्रुति को डेट कर रहे हैं. श्रुति ने बॉलीवुड फिल्म गली बॉय में काम किया है.

Shruti Chauhan

28 साल की श्रुति जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय में माया के किरदार में नजर आई थीं. वह जयपुर से आती हैं और उन्होंने आर्ट्स में ज्योति विद्यापीठ कॉलेज से पढ़ाई की है.

Shruti Chauhan

श्रुति चौहान म्यूजिक एल्बम हद से में भी कहर बरपा चुकी है. इस गाने को जुबिन नौटियाल ने गाया था. ये गाना ठीक ठाक रिस्पॉन्स लाने में सफल रहा था.

Shruti Chauhan

साथ ही साथ अहान पांडे की कथित गर्लफ्रेंड इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उन्हें 223K यूजर्स फॉलो करते हैं. उनकी एक से एक हसीन फोटो भी देखने को मिलती है.

Shruti Chauhan

श्रुति चौहान को बड़े बडे़ सितारे फॉलो भी करते हैं. खुशी कपूर, अलाया एफ, पलक तिवारी, ईशान खट्टर, अनन्या पांडे और अलीजेह अग्निहोत्री और सुहाना व आर्यन खान जैसे सितारे भी फॉलो करते हैं.

Shruti Chauhan

श्रुति ने हाल में ही सैयारा का इमोशनल रिव्यू भी किया था. उन्होंने कहा था कि ये मोहित सूरी का जादू है. जहां अनीत पड्डा ने काबिल-ए-तारीफ काम किया है. वहीं उन्होंने अहान पांडे के नाम के आगे लव यू और प्राउड करती हूं जैसी बातें लिखी थीं जिसके बाद सब उनकी डेटिंग की बातें करने लगे थे.

Shruti Chauhan

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस से जुड़े सूत्रों ने इन रिलेशनशिप की खबरों को झूठा बताया था. वहीं, रेडिट पर BollyBlindsNGossip पेज पर अहान और श्रुति की डेटिंग की खबरें खूब चर्चा में रहीं.

homeentertainment

इस नीलम परी को डेट कर रहा नया नवेला सुपरस्टार! उम्र में बड़ी, अदाओं में टॉप

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment